अपडेटेड 30 August 2024 at 14:32 IST

'मैं हार्दिक से प्यार करती हूं...' बॉलीवुड की ये हॉट एक्ट्रेस ऑलराउंडर की इश्क में हुईं क्लीन बोल्ड

'प्यार का पंचनामा' फिल्म में अपनी अदा से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस ने कहा कि वो हार्दिक पांड्या से प्यार करती हैं।

Follow : Google News Icon  
bollywood actress ishita raj said she loves hardik pandya
ishita raj said she loves hardik pandya | Image: instagram

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। पहले उनकी और नताशा के बीच हुई तलाक चर्चा में रही और पिछले कुछ दिनों से ऐसी अफवाह उड़ रही है कि वो ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं। अभी ये अटकलें हवा में फैल ही रही थी कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने खुलेआम कह दिया कि वो हार्दिक पांड्या से प्यार करती हैं और वो उन्हें बेहद पसंद हैं।

'प्यार का पंचनामा' फिल्म में अपनी अदा से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस इशिता राज (Ishita Raj) ने एक इंटरव्यू के दौरान हार्दिक पांड्या में खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेटर के लिए प्यार का इजहार भी कर दिया। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इशिता राज हार्दिक से करती हैं प्यार

फिल्मीज्ञान के साथ इंटरव्यू में बातचीत के दौरान हॉट एक्ट्रेस इशिता राज से हार्दिक से जुड़ा सवाल किया गया। फिर क्या था अभिनेत्री ने अपनी दिल की बात बोल दी। इशिता ने कहा- ''वो एक महान ऑलराउंडर हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बेहद मजेदार है। मैं उनसे प्यार करती हूं। वो सच में मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं।'' 'प्यार का पंचनामा' एक्ट्रेस ने ये कुबूल किया कि हार्दिक पांड्या उनके क्रश हैं और वो उन्हें पसंद करती हैं।

कौन हैं इशिता राज?

Advertisement

बता दें कि यूं तो इशिता राज बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, लेकिन 2011 में आई मूवी 'प्यार का पंचनामा' के बाद वो काफी पॉपुलर हुईं थीं। इसके अलावा वो कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'सोनू की टीटू की स्वीटी' और लव रंजन की फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में भी वरुण शर्मा के साथ दिखी थीं।

Advertisement

बात करें हार्दिक पांड्या की तो स्टार क्रिकेटर ने 18 जुलाई, 2024 को नताशा के साथ तलाक लेने का फैसला किया। दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया। नताशा फिलहाल अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया में हैं, वहीं हार्दिक क्रिकेट से मिली ब्रेक के बाद छुट्टी मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसके बाद उनके और ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के बीच डेटिंग की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थी। सोशल मीडिया पर फैंस ने दावा किया कि दोनों एक ही लोकेशन पर छुट्टी बिता रहे हैं।  

इसे भी पढ़ें: 'धोखा तो आजकल...' विनेश फोगाट की तरफ इशारा कर ये क्या बोल गए बजरंग पूनिया? लोगों का फूटा गुस्सा

इसे भी पढ़ें: जितने मैच खेलकर जो रूट ने बनाए 33 शतक, उतने में कैसा था सचिन का टेस्ट सफर? देखें पूरा आंकड़ा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 August 2024 at 14:32 IST