अपडेटेड 30 August 2024 at 13:30 IST

'धोखा तो आजकल...' विनेश फोगाट की तरफ इशारा कर ये क्या बोल गए बजरंग पूनिया? लोगों का फूटा गुस्सा

भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस विनेश फोगाट से कनेक्शन कर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
bajrang punia latest post goes viral fans slams indian wrestler connecting with vinesh phogat
बजरंग पूनिया पर फूटा फैंस का गुस्सा | Image: @BajrangPunia/X/AP

पेरिस ओलंपिक में दिल टूटने के बाद भारत पहुंचीं विनेश फोगाट को लोगों का ढेर सारा प्यार और सम्मान मिल रहा है। इस दौरान भारतीय पुरुष पहलवान बजरंग पूनिया भी उन्हें खूब सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि, विनेश को समर्थन करते-करते वो सोशल मीडिया के जरिए कुछ ऐसा बोल जा रहे हैं जिसके कारण उन्हें खुल ट्रोल किया जा रहा है। बजरंग पूनिया का लेटेस्ट पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने विनेश फोगाट या किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन फैंस उनकी पोस्ट का मतलब निकालकर उनपर निशाना साधने लगे। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।

बता दें कि पिछले साल दिल्ली के जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत कई पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था और उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। अब जब से विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से लौटीं हैं बजरंग कई पोस्ट के जरिए पुराने विवाद को ताजा करने की कोशिशों में जुटे हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट भी कुछ ऐसा ही है।

बजरंग पूनिया पर फिर फूटा फैंस का गुस्सा

ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने अपने X अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो किसी जिम में नजर आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''किसी का साथ देना सीखो, धोखा तो आजकल सभी दें रहे हैं।''

Advertisement

बजरंग पूनिया के इस पोस्ट के बाद ज्यादातर फैंस भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। लोगों का मानना है कि बजरंग भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि वैसे तो टिकट मिल ही जायेगी, पर अगर नहीं मिली तो खाप से विधायकी का सर्टिफिकेट बनवा देंगे। दूसरे यूजर ने कहा- ''जैसा धोखा आपने डोपिंग टेस्ट को दिया और उससे दूर भाग गए। एक फैन ने लिखा कि अरे आप चिंता मत करो नेता जी टिकट मिल जाएगा नहीं मिला तो पंचायत बना देगी, जैसे विनेश खुश वैसे आप खुश।

Advertisement

पहले भी हो चुके हैं ट्रोल

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बजरंग पूनिया फैंस के निशाने पर आए हैं। इससे पहले जब वो भारत लौटीं विनेश फोगाट का स्वागत करने पहुंचे थे तब उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कार में तिरंगा के पोस्टर पर जूता रखे हुए नजर आए थे। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस ने खूब ट्रोल किया था और तिरंगा का अपमान करने का आरोप भी लगाया था। 

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक में दिल टूटने के बाद विनेश फोगाट ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, बताया वाहेगुरु से क्या मांगा

इसे भी पढ़ें: जितने मैच खेलकर जो रूट ने बनाए 33 शतक, उतने में कैसा था सचिन का टेस्ट सफर? देखें पूरा आंकड़ा

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 30 August 2024 at 13:23 IST