sb.scorecardresearch

Published 20:03 IST, August 31st 2024

DPL 2024: बडोनी और आर्य की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की शानदार जीत

बडोनी और आर्य की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के दम पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने DPL में शनिवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइर्स पर शानदार जीत दर्ज की है।

Follow: Google News Icon
  • share
big victory for south delhi superstars record breaking batting of badoni and arya
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की शानदार जीत | Image: DPL

DPL 2024: आयुष बडोनी (Ayush Badoni) और प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया जिससे उनकी टीम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने शनिवार को यहां दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) प्रतियोगिता में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 112 रनों से हराया।

टी20 क्रिकेट में पांच विकेट पर 308 रन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने के बाद, साउथ दिल्ली ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स को 20 ओवरों में आठ विकेट 196 पर रोक दिया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

बडोनी ने 165 रन की पारी के दौरान 19 छक्कों के साथ किसी टी20 पारी का नया रिकॉर्ड कायम किया तो वहीं भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी आर्य ने अपनी 120 रन की पारी के बीच 12वें ओवर में मनन भारद्वाज के खिलाफ छह छक्के लगाये।

इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलने वाले बडोनी ने 19 छक्के जड़े जो टी20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड है। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी 55 गेंद की पारी में आठ चौके भी लगाये। टी20 मैच की किसी पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम था। दोनों बल्लेबाजों ने एक समान 18 छक्के लगाये थे।

गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 2017 सत्र में ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ रंगपुर राइडर्स के लिए 69 गेंदों में 146 रन की पारी में पांच चौकों के साथ 18 छक्के लगाए थे जबकि भारतीय मूल के चौहान ने इस साल जून में एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में साइप्रस के खिलाफ एस्टोनिया के लिए 41 गेंदों में 144 रन की पारी के दौरान 18 छक्के लगाए थे।

वामहस्त बल्लेबाज आर्य ने महज 40 गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी 50 गेंद की पारी में 10 छक्के और इतने ही छक्के जड़े।

बडोनी और आर्य ने दूसरे विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी कर टी20 क्रिकेट का नया रिकॉर्ड कायम किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जापान की लाचलान यामामोटो-लेक और केंडेल काडोवाकी-फ्लेमिंग की सलामी जोड़ी के नाम था, जिन्होंने इस साल फरवरी में चीन के खिलाफ पहले विकेट के लिए 258 रन जोड़े थे।

साउथ दिल्ली ने पांच विकेट पर 308 रन बनाये जो 2023 में एशियाई खेलों की पुरुष प्रतियोगिता में मंगोलिया के खिलाफ नेपाल द्वारा 20 ओवर में बनाए गए तीन विकेट पर 314 रन से महज छह रन कम है।

ये भी पढ़ें- Jay Shah बने ICC चेयरमैन तो ममता बनर्जी को लगी मिर्ची! बिलबिलाते हुए अमित शाह से बोलीं- आपका बेटा…

Updated 20:03 IST, August 31st 2024