Published 22:22 IST, October 21st 2024
Jay Shah के ICC चेयरमैन बनने पर आया बड़ा अपडेट, बढ़ सकता है कार्यकाल; सिर्फ एक...
BCCI के मौजूदा सचिव Jay Shah कुछ समय में ICC चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं। इस बीच उनके चेयरमैन के कार्यकाल को लेकर बड़ा अपडेट आया है।
Update on Jay Shah Becoming ICC Chairman: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मौजूदा सचिव जय शाह जल्द ICC चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं। वो 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से ICC चेयरमैन का पदभार संभालेंगे। इस बीच उनके ICC चेयरमैन बनने पर बड़ा अपडेट आया है।
खबर है कि इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) बोर्ड ने अपने चेयरमैन और स्वतंत्र निदेशक का कार्यकाल 2 साल के बजाय 3 साल करने की सिफारिश की है।
ICC के सदस्य देश अगर इन सिफारिश को मंजूर कर लेते हैं तो इसका मतलब होगा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह 3 साल के लिए विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के चेयरमैन बनेंगे।
ICC बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी
शाह इस साल 1 दिसंबर को ICC के सर्वोच्च पद का कार्यभार संभालेंगे। ICC बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद वो अपने दूसरे कार्यकाल में अगले 3 साल के लिए भी इस पद पर आसीन हो सकते हैं। शाह के पहले कार्यकाल का बड़ा हिस्सा BCCI में उनके अगले साल सितंबर में शुरू होने वाले 3 साल के ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ के साथ चलेगा।
ICC बोर्ड की बैठक के दौरान महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ फैसले किए गए। वैश्विक संस्था ने महिला एसोसिएट सदस्य T20 प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला को भी मंजूरी दी। ICC ने एक बयान में कहा-
हमारी योजना 2025 और 2028 के बीच दो वार्षिक T20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की शुरुआत करना है जिससे कि ICC महिला T20 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाई जा सके।
ICC बोर्ड ने 2025 से लेकर 2029 तक महिलाओं के भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) को भी मंजूरी दी, जिसे जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा। बयान के अनुसार,‘‘आईसीसी मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) ने इसे भी मंजूरी दे दी है कि महिलाओं की रैंकिंग का वार्षिक अपडेट अब हर साल एक अक्टूबर से एक मई तक चलेगा और टीमों को अब कम से कम आठ मैच खेलने होंगे जो महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ें- भारत की जर्सी में चमका कश्मीर का ये खिलाड़ी, प्रदर्शन के साथ मचाया कोहराम; विरोधी का कामतमाम
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:46 IST, October 21st 2024