sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड February 5th 2025, 12:03 IST

ऑस्ट्रेलिया को लगेगा तगड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाएंगे पैट कमिंस? कौन होगा कप्तान

अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है।

Follow: Google News Icon
Pat Cummins
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो जाएंगे पैट कमिंस? | Image: AP Photo

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने खुलासा किया कि टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट होने की बहुत कम संभावना है। अगर कमिंस समय पर फिट नहीं होते तो फिर स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड में से किसी को ऑस्ट्रेलिया की कमान सौंपी जा सकती है।

अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण श्रीलंका में टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलने वाले कमिंस टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं और उन्होंने अभी तक अभ्यास शुरू नहीं किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनके टखने की समस्या बढ़ गई थी।

आईसीसी ने एसईएन रेडियो पर मैकडोनाल्ड के हवाले से कहा, ‘‘पैट कमिंस किसी भी तरह से गेंदबाजी फिर से शुरू करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना बहुत कम है। इसका मतलब है कि हमें एक कप्तान की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम पैट (कमिंस) के साथ स्वदेश में चैंपियंस ट्रॉफी की टीम को लेकर चर्चा कर रहे थे तब स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड दो ऐसे खिलाड़ी थे जिनसे हम बातचीत कर रहे थे। कप्तानी के लिए हमारी इन दोनों पर नजर है।’’ श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी।

इसे भी पढ़ें: अभिषेक-यशस्वी ने बढ़ाई शुभमन गिल की टेंशन! क्या होने लगी है जलन? उपकप्तान का जवाब VIRAL

पब्लिश्ड February 5th 2025, 12:03 IST