अपडेटेड 8 January 2026 at 21:44 IST

IND vs NZ: न्‍यूजीलैंड T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, 3 मैच से बाहर हुए तिलक वर्मा; इन 3 खिलाड़ियों में से किसे मिलेगा मौका?

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तिलक वर्मा को 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर कर दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Tilak Verma
Tilak Verma | Image: X/ BCCI

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तिलक वर्मा को 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 3 मैचों से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि तिलक को गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी सेहत ठीक है। वे कल हैदराबाद लौटेंगे। उनके लक्षण ठीक होने और घाव भरने के बाद वे शारीरिक प्रशिक्षण और धीरे-धीरे अपने कौशल अभ्यास में वापसी करेंगे। 

लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं। वहीं, आखिरी दो टी20 मैचों में उनकी उपलब्धता इस बात पर निर्भर करेगी कि वे प्रशिक्षण और कौशल अभ्यास में कितनी प्रगति करते हैं। आपको बता दें कि मंगलवार को राजकोट में बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले के बाद दर्द की शिकायत के बाद भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा के पेट के निचले हिस्से (लोअर एबडोमन) में सर्जरी की गई है। जिसके कारण वह शुरुआती मैच नहीं खेलेंगे।

BCCI ने किया कंफर्म

बीसीसीआई ने बताया, 'तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैच से बाहर हो गए हैं। शेष दो मैचों के लिए उनकी उपलब्धता पर फैसला उनकी प्रगति और ट्रेनिंग में लौटने के बाद लिया जाएगा।' भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा और पांचवां मुकाबला क्रमश: 28 और 31 जनवरी को खेला जाएगा।

21 जनवरी से शुरू हो रही टी20 सीरीज

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 21 जनवरी से नागपुर में शुरू होगी, इसके बाद रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में मैच खेले जाएंगे। यह सीरीज फरवरी में भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप की अंतिम तैयारी है। तिलक की अनुपस्थिति में टीम मैनेजमेंट को मध्यक्रम में बदलाव करना पड़ सकता है। इसका पहला मैच भारत और अमेरिका के बीच मुंबई में होगा। भारत अपना दूसरा मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया के खिलाफ खेलेगा।

ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं तिलक वर्मा की जगह

Advertisement

श्रेयस अय्यर फिट हो चुके हैं। उनको लेकर हमेशा चर्चा होती रहती है। आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें भारतीय बेड़े में शामिल नहीं किया गया है। 31 वर्षीय अय्यर भी तिलक की तरह नंबर चार के परफेक्ट बल्लेबाज हैं। इस स्थान पर खेलते हुए उन्होंने अपनी उपयोगिता भी साबित की है। ऐसे में उनको टीम में शामिल कर लिया जाता है तो चौंकने वाली कोई बात नहीं होगी।

गिल एक और नाम मगर लगातार फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें एकाएक टीम से ड्रॉप कर दिया गया। अब जबकि तिलक बीमार हैं। इनके एक बार फिर से टीम में आने की संभावना बन रही है। गिल के क्लास से पूरी दुनिया अच्छी तरफ से वाकिफ है। वह अपने दम पर अकेले मैच जिताने के दम रखते हैं। इनफॉर्म बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी रेस में शामिल हैं। हाल ही में संपन्न हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंन शतक भी जड़ा है। ऐसे में अगर उन्हें टीम में मौका मिलता है तो वह तिलक की भरपाई को अच्छी तरह से करने का दम रखते हैं।

इसे भी पढ़ें- 6,4,6,4,6,4...सरफराज ने वो कर दिया जो किसी ने नहीं किया; VHT में 15 गेंद में जड़ दिया अर्द्धशतक, अभिषेक शर्मा के ओवर में खोल दिया धागा

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 21:36 IST