अपडेटेड 18 August 2025 at 12:42 IST

एशिया कप से पहले बड़ा झटका, चोटिल हुआ डबल सेंचुरी जड़ने वाला बल्लेबाज, टीम की ताकत हुई आधी

Ishan Kishan Ruled Out: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज हो जाएगा और इसके साथ ही टीम इंडिया ब्रेक के बाद एक्शन में लौटेगी। रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को होगा। इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

Follow : Google News Icon  
big blow before asia cup team india announcement Ishan kishan ruled out from duleep trophy 2025
ईशान किशन दलीप ट्रॉफी से बाहर | Image: X/BCCI

भारतीय क्रिकेट फैंस फिलहाल सितंबर का इंतजार कर रहे हैं। जी हां, अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 का आगाज हो जाएगा और इसके साथ ही टीम इंडिया ब्रेक के बाद एक्शन में लौटेगी। रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार (19 अगस्त) को होगा। इस बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।

टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे ईशान किशन पिछले 1-2 सालों से टीम से बाहर हैं। इंग्लैंड दौरे पर जब ऋषभ पंत को चोट लगी थी तब ऐसी रिपोर्ट आई थी कि ईशान को भारतीय दल में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका क्योंकि युवा विकेट कीपर भी उस समय चोटिल थे। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि ईशान किशन अभी तक चोट से उभरे नहीं हैं जिसके कारण वो घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी से भी बाहर हो गए हैं।

ईशान किशन पूरे टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले ईशान किशन के फैंस को बड़ा झटका लगा है। अगर उन्हें थोड़ी बहुत उम्मीद भी थी कि ईशान को मेगा इवेंट में जगह मिलेगी तो अब वो भी खत्म हो गया है। ईशान किशन चोट के चलते दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। कुछ हफ्ते पहले ईस्ट जोन ने उन्हें कप्तान नियुक्त किया था। अब विस्फोटक बल्लेबाज की जगह ओडिशा के विकेट कीपर आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया गया है। ईशान किशन के बाहर होने से ईस्ट जोन को बड़ा झटका लगा है और टीम की ताकत आधी हो गई है।

दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।

Advertisement

वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके हैं ईशान किशन

ईशान किशन कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वो उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे में दोहरा शतक जड़ा है। झारखंड के 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 126 गेंदों पर डबल सेंचुरी जड़कर सनसनी मचा दी थी। हालांकि, इसके बाद वो भारत के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल सके और उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: वही तेवर, वही गुस्सा... कौन है ये छोटा बच्चा? बल्लेबाज को बोल्ड कर दिखाता है आंख, फैंस बोल रहे- जूनियर सिराज

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 12:42 IST