अपडेटेड 18 August 2025 at 11:15 IST

वही तेवर, वही गुस्सा... कौन है ये छोटा बच्चा? बल्लेबाज को बोल्ड कर दिखाता है आंख, फैंस बोल रहे- जूनियर सिराज

Viral Video: 'छोटे सिराज' का वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। बेहद कम उम्र में वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसको देखकर लग रहा है कि अगर इन्हें सही कोच और ट्रेनिंग मिले तो ये बच्चा आगे चलकर भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन कर सकता है।

Follow : Google News Icon  
little kid bowling video sparks internet attitude and celebration like mohammed siraj
कौन है ये छोटा बच्चा? बल्लेबाज को बोल्ड कर दिखाता है आंख, फैंस बोल रहे- जूनियर सिराज | Image: instagram/x

Viral Video: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, जज्बात है। यहां बच्चे को इस गेम के बारे में बताने की जरूरत नहीं पड़ती है , वो खुद ही बैट और गेंद लेकर मैदान पर निकल जाता है। सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसे देखकर फैंस इसे 'जूनियर सिराज' बोल रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने तो बच्चे की बॉलिंग और तेवर देखकर उन्हें सिराज और विराट कोहली का मिश्रण बता दिया है।

दिलचस्प बात ये भी है कि इस छोटे बच्चे का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर 'छोटा सिराज' नाम के यूजर ने शेयर किया है। इसका मतलब साफ है कि जहां ये नन्हा बालक खेलता है, उस गांव में लोग इसे अभी से मोहम्मद सिराज की तरह मानते हैं। बच्चे की लोकप्रियता हर दिन बढ़ते जा रही है। आलम ये है कि एक वीडियो को तीन मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

छोटे सिराज ने उड़ाए सबके होश

'छोटे सिराज' का वीडियो इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है। बेहद कम उम्र में वो जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसको देखकर लग रहा है कि अगर इन्हें सही कोच और ट्रेनिंग मिले तो ये बच्चा आगे चलकर भारतीय क्रिकेट का नाम रोशन कर सकता है। अब आइए, उस वीडियो की बात करते हैं, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

बोल्ड कर बल्लेबाज को दिखाता है आंख

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपनी शानदार बॉलिंग के साथ-साथ अपने तेवर के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में इंग्लैंड में हुए टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने अंग्रेजों के नाक में दम कर रखा था। सिराज की तरह ये बच्चा भी काफी जुनूनी है। वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि गांव की एक बस्ती में बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। एक बालक तेज भागते हुए गेंद डालता है और बल्लेबाज को चारों खाने चित्त कर स्टंप उखाड़ देता है। बैटर को आउट करने के बाद वो सिराज के स्टाइल में सेलिब्रेट भी कर रहा है और बल्लेबाज को आंखें भी दिखा रहा है। इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और बच्चे का भविष्य उज्जवल बता रहे हैं। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: इस फहीम अशरफ को नहीं छोड़ेगा भारत... Asia Cup खेलेगा पाकिस्तान का 'बेशर्म' खिलाड़ी, जिसने 'सिंदूर' का उड़ाया था मजाक

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 18 August 2025 at 11:15 IST