अपडेटेड 10 January 2025 at 14:40 IST
ICC चेयरमैन जय शाह को अपनी एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI
बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह पिछले साल अगस्त में निर्विरोध चुने जाने के बाद सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने।
- खेल समाचार
- 1 min read

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की राज्य इकाइयां बोर्ड की रविवार को यहां होने वाले विशेष आम बैठक (एसजीएम) से इतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय शाह को सम्मानित करेंगी।
बीसीसीआई के पूर्व सचिव शाह पिछले साल अगस्त में निर्विरोध चुने जाने के बाद सबसे कम उम्र के आईसीसी चेयरमैन बने। उन्होंने एक दिसंबर को पदभार संभाला। शाह ने ग्रेग बार्कले का स्थान लिया जिन्होंने तीसरा कार्यकाल नहीं लेने का फैसला किया।
शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई सचिव और जनवरी 2021 से एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष थे। शाह हालांकि एसजीएम का हिस्सा नहीं बनेंगे क्योंकि वह अब बीसीसीआई के पदाधिकारी नहीं हैं। एसजीएम बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव के लिए बुलाई गई है।
इसे भी पढ़ें: 'मुझे ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया था...' सुपरस्टार खिलाड़ी के दावे से खेल जगत में खलबली, जानें कब और कैसे हुआ
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 10 January 2025 at 14:40 IST