अपडेटेड 10 January 2025 at 11:19 IST

'मुझे ऑस्ट्रेलिया में जहर दिया गया था...' सुपरस्टार खिलाड़ी के दावे से खेल जगत में खलबली, जानें कब और कैसे हुआ

Novack Djokovic: नोवाक जोकोविच ने एक ऐसा दावा किया है जिससे पूरे खेल जगत में खलबली मच गई है। सर्बिया के खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जहर दी गई थी।

Follow : Google News Icon  
Novack Djokovic claims I was poisoned in Australia in 2022
'मुझे जहर दिया गया था', जोकोविक का बड़ा दावा | Image: ap

Novack Djokovic Poisoned: टेनिस दुनिया के सुपरस्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एक ऐसा दावा किया है जिससे पूरे खेल जगत में खलबली मच गई है। सर्बिया के खिलाड़ी ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जहर दी गई थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 शुरू होने से पहले 24 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि 2022 में मेलबर्न में उनके खाने में जहर दिया गया था। बता दें कि 2022 में जोकोविच मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने आए थे तब उनके साथ ये घटना घटी थी। इस दौरान उन्होंने कोविड 19 का टीका लगाने से इनकार कर दिया था और इसकी वजह से उन्हें देश छोड़ने को मजबूर किया गया था।

जोकोविच ने GQ मैगजीन को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। सर्बियाई खिलाड़ी ने कहा, ''जब मैं 2022 में ऑस्ट्रेलिया से सर्बिया लौटा तो मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं हुईं। मैंने यह बात सार्वजनिक रूप से कभी किसी को नहीं बताई, लेकिन मुझे पता चला कि मेरे शरीर में पारा (Mercury) और शीशा काफी ज्यादा मात्रा में थी।

नोवाक जोकोविच को जहर दिया गया था?

बता दें कि 2022 में जब नोवाक जोकोविच मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचे थे तो काफी विवाद हुआ था। 37 वर्षीय टेनिस दिग्गज का वीज़ा रद्द कर दिया गया क्योंकि उन्होंने कोविड 19 का टीका लगाने से इनकार कर दिया था। उस घटना के तीन साल बाद जोकोविच ने बड़ा दावा किया है।

ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्रालय ने क्या कहा?

नोवाक जोकोविच के सनसनीखेज दावे के बाद ऑस्ट्रेलिया के गृह मंत्रालय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। प्रवक्ता ने कहा कि वह "गोपनीयता कारणों से" विशिष्ट मामलों पर टिप्पणी नहीं कर सकते। हालांकि, सरकार का कहना है कि जिस पार्क होटल में जोकोविच थे वहां हर किसी को ताजा पका हुआ लंच और डिनर मिलता है।

Advertisement

क्यों हुआ था विवाद?

बता दें कि 2022 में नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया में कोविड 19 टीका लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें देश से डिपोर्ट कर दिया गया। उन्होंने इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मेरा स्टैंड आज भी इसपर साफ है। मैं वैक्सीन का समर्थक नहीं हूं। मैं वैक्स विरोधी नहीं हूं। मैं आपके और आपके शरीर के लिए क्या सही है उसे चुनने की स्वतंत्रता का समर्थक हूं। इसलिए जब कोई यह चुनने का मेरा अधिकार छीन लेता है कि मुझे अपने शरीर के लिए क्या लेना चाहिए, तो मुझे नहीं लगता कि यह सही है।' ऑस्ट्रेलिया से निकाले जाने के बाद, जोकोविच एक निजी विमान से वापस स्पेन चले गए, जहां उनका परिवार रह रहा था। उनका कहना है कि रास्ते में उन्होंने सर्बिया के लिए उनकी उड़ान का मार्ग बदल दिया, क्योंकि उन्हें वकीलों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि अगर मैं स्पेन में उतरूंगा, तो शायद मुझे भी ऑस्ट्रेलिया जैसी ही स्थिति से गुजरना पड़ेगा। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: SA20: 12 गेंद पर 25 रन... गेंदबाजी में 5 विकेट, काव्या मारन की टीम को इस अनजान खिलाड़ी ने किया बर्बाद

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 10 January 2025 at 11:19 IST