अपडेटेड 29 November 2024 at 20:01 IST
'हमारी पॉजिशन एकदम क्लियर...' Champions Trophy विवाद के बीच BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की दो टूक
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने दो टूक कहा है कि उनकी पॉजिशन बिल्कुल क्लियर है।
- खेल समाचार
- 2 min read

BCCI Vice President Rajiv Shukla on ICC Champions Trophy: दुनिया के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंटों में से एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर पनपा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एकतरफ जहां भारत (India) पाकिस्तान (Pakistan) न जाने के रुख पर अडिग है तो वहीं पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को अपनाने को तैयार नहीं है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से सब कुछ साफ करने के बाद भी पाकिस्तान (Pakistan) एक ही रट लगाकर बैठा है कि टूर्नामेंट होगा तो उसके यहां ही होगा और भारतीय टीम (Indian Team) को पाकिस्तान (Pakistan) आना होगा। पाकिस्तान (Pakistan) की ये जिद्द पर ऐसा बवाल मचा है कि अब ये मामला गंभीर हो गया है। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने दो टूक बयान दिया है।
क्या बोले BCCI उपाध्यक्ष?
BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर बयान दिया है। पाकिस्तान (Pakistan) में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) और टीम इंडिया (Team India) के दौरे पर सस्पेंस को लेकर BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा-
Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ चर्चा चल रही है। ICC अपने प्रयास कर रहा है। हमारी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है कि सरकार जो भी हमसे कहेगी हम वही करेंगे।
बता दें कि BCCI ने हाल ही में ICC और PCB को बताया था कि सुरक्षा कारणों के चलते भारत सरकार (Indian Govt) की ओर से उन्हें टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) न भेजने की सलाह दी गई है, लेकिन PCB ICC से ये मांग कर रहा है कि वो BCCI से लिखित में ये ले कि वो किन वजहों से भारतीय टीम (Indian Team) को पाकिस्तान (Pakistan) नहीं भेजना चाहता।
ये भी पढ़ें- Champions Trophy विवाद के बीच स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिल्ली की टीम को जिताया, पूरी Story
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 November 2024 at 20:01 IST