sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 18:18 IST, November 29th 2024

Champions Trophy विवाद के बीच स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिल्ली की टीम को जिताया, पूरी Story

चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच एक गजब वाकया सामने आया है। दरअसल पाकिस्तान के एक स्टार खिलाड़ी ने दिल्ली की टीम को शानदार जीत दिलाई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
pakistan star cricketer shadab khan win match for delhi bulls in t10 league
चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिल्ली की टीम को जिताया | Image: PCB
Advertisement

Pakistan Star Cricketer Win Match for Delhi's Team: भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच इस समय तनातनी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह अगले साल होने वाला ICC चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। 

पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां भी कर रहा है। अब तक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का शेड्यूल भी आ जाना चाहिए था, लेकिन BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान (Pakistan) भेजने से इनकार कर दिया है। BCCI ने ICC और PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड), दोनों को साफ कह दिया है कि वो टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। 

BCCI के इस रुख के बाद हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) सबसे अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है, जिसके तहत भारत के सभी मैच किसी दूसरे देश में होंगे, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को मंजूर नहीं कर रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) अड़ गया है कि मैच होंगे तो सारे पाकिस्तान (Pakistan) में होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर बवाल के बीच एक गजब की चीज हुई है, जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल Champions Trophy विवाद के बीच पाकिस्तान (Pakistan) के एक स्टार खिलाड़ी ने दिल्ली की टीम को मैच जिताया है। 

इस PAK खिलाड़ी ने दिल्ली को दिलाई शानदार जीत

दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) के अनुभवी ऑलराउंर शादाब खान (Shadab Khan) की, जो इस समय अबू धाबी में हो रही T10 लीग में खेल रहे हैं। वो टूर्नामेंट में दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) टीम का हिस्सा हैं। शादाब ने गुरुवार, 28 नवंबर को चेन्नई ब्रेव जगुआर्स ( Chennai Brave Jaguars) के खिलाफ दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) के लिए दमदार पारी खेली। 26 साल के शादाब गेंदबाजी में तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाए, लेकिन बल्लेबाजी में ऐसा कोहराम मचाया कि विरोधी को धूल चटा दी। 

एक ही ओवर में जड़े 3 छक्के

शादाब (Shadab) ने बेशक 20 रन की छोटी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाई। दरअसल शादाब (Shadab) जब बल्लेबाजी के लिए तो दिल्ली के 82 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे और 7 ओवर हो तुके थे। आठवें ओवर की पहली गेंद से ही शादाब (Shadab) को स्ट्राइक मिली और उन्होंने 6 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन बना दिए और टीम को जिताया। तब दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) को जीत के लिए 3 ओवर में 15 रन चाहिए थे, लेकिन शादाब (Shadab) ने एक ही ओवर में 3 छक्को जड़ डाले और मैच दिल्ली (Delhi) की झोली में डाल दिया। 

IPL से बैन हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी

बता दें कि हाल ही IPL मेगा ऑक्शन हुआ था, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) का एक भी खिलाड़ी नजर आया था। ऐसा इसलिए, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर बैन लगा हुआ है। पाकिस्तानी (Pakistan) खिलाड़ी सिर्फ 2008 में IPL के पहले सीजन में ही खेले थे। उसके बाद उनकी इस टूर्नामेंट में एंट्री बंद हो गई है।  

अबू धाबी (Abu Dhabi) में हो रही T10 लीग की बात करें तो इसमें कई पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे हैं। शादाब (Shadab) की दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) टीम में ही उन्हें मिलाकर 3 पाकिस्तानी (Pakistan) खिलाड़ी हैं। पिछले 7 साल से T10 लीग खेली जा रही है। 2017 में इसका पहला सीजन था, जिसकी विजेता केरला किंग्स रही थी। T10 लीग में 10-10 ओवर का मैच होता है, जिसमें एक गेंदबाज को 2 ओवर डालने की अनुमति है। 

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी विवाद पर ICC की बैठक टली, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा दावा

Updated 18:19 IST, November 29th 2024