पब्लिश्ड 20:58 IST, July 9th 2024
'उनके कोच रहते हुए…', BCCI सचिव जय शाह ने द्रविड़ के विदाई संदेश में कही बड़ी बात
BCCI सचिव राहुल द्रविड़ की कोचिंग को लेकर उनकी जमकर तारीफ की है। जय शाह ने द्रविड़ के लिए खास पोस्ट किया है।
Jay Shah Special Post For Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कोच रहते हुए भारत खेल के तीनों प्रारूप में मजबूत शक्ति के रूप में उभरा।
द्रविड़ के कोच रहते हुए भारत ने हाल में T20 विश्व कप (T20 World Cup) जीता। इसके अलावा वो वनडे विश्व कप (ODI World Cup) और दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी पहुंचा।
जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर द्रविड़ के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा-
मैं राहुल द्रविड़ का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिनका मुख्य कोच के रूप में बेहद सफल कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनके कोच रहते हुए भारतीय टीम सभी प्रारूप में मजबूत शक्ति के रूप में उभरी जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप चैंपियन बनना भी शामिल है। उनकी रणनीतिक सूझबूझ, प्रतिभा को निखारने के लिए लगातार प्रयास और अनुकरणीय नेतृत्व ने टीम के भीतर उत्कृष्टता की संस्कृति को स्थापित किया है और यही वह विरासत है जो वह छोड़ गए हैं। भारतीय ड्रेसिंग रूम आज एकजुट इकाई है जो चुनौतियों के बावजूद एक साथ खड़ी है और एक-दूसरे की सफलता का आनंद उठा रही है।
बता दें कि राहुल द्रविड़ का भारतीय हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया है। 2024 T20 वर्ल्ड कप उनका टीम इंडिया के साथ आखिरी असाइनमेंट था।
अपडेटेड 20:58 IST, July 9th 2024