अपडेटेड 9 July 2024 at 20:20 IST

BIG BREAKING: क्रिकेट से बड़ी खबर, गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच, जय शाह ने किया ऐलान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बन गए हैं। BCCI सचिव जय शाह ने खुद इसका ऐलान किया है।

Follow : Google News Icon  
Gambhir Become India's head coach job
गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच | Image: BCCI

Indian Coach: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया है। सोशल मीडिया पर तमाम अटकलों और खबरों के बाद आखिरकार पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बने हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) ने को खुद इसका ऐलान किया है। जय शाह ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाए जाने की पुष्टि की। 

BCCI सचिव जय शाह ने गंभीर के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 

मुझे बेहद खुशी हो रही है कि मैं गौतम गंभीर का  भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच के रूप में स्वागत कर रहा हूं। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं। टीम इंडिया के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण और विशाल अनुभव उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है। BCCI गौतम गंभीर का उनकी इस नई यात्रा के लिए पूरा समर्थन करता है।

बता दें कि राहुल द्रविड़ का भारतीय हेड कोच के रूप में कार्यकाल खत्म हो गया है। 2024 T20 वर्ल्ड कप उनका टीम इंडिया के साथ आखिरी असाइनमेंट था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की निकली लॉटरी, मिलेगी सरकारी नौकरी और जमीन

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 July 2024 at 20:08 IST