अपडेटेड 17 April 2025 at 18:41 IST

IPL 2025 के बीच BCCI का चौंकाने वाला फैसला, गौतम गंभीर के करीबी की टीम इंडिया से छुट्टी, इन 2 कोच को भी निकाला

IPL 2025 के बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गौतम गंभीर के करीबी और भारतीय अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर को बाहर करने का फैसला किया है।

Follow : Google News Icon  
Abhishek Nayar, Rohit Sharma and Gautam Gambhir
Abhishek Nayar, Rohit Sharma and Gautam Gambhir | Image: PTI

IPL 2025 के बीच टीम इंडिया को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गौतम गंभीर के करीबी और भारतीय अस्सिटेंट कोच अभिषेक नायर को बाहर करने का फैसला किया है।

अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई है। बीसीसीआई के इस कड़े एक्शन के बाद फैंस इस बात को जानने के लिए परेशान है कि आखिर बीसीसीआई ने ऐसा किया क्यों? आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह?

अभिषेक नायर को क्यों दिखाया टीम से बाहर का रास्ता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को टीम से जुड़े 3 साल से ज्यादा का समय हो चुका था, इसलिए नियमों के अनुसार अब उनकी जगह नए स्टाफ की भर्ती की जाएगी। बात करें अभिषेक नायर की तो ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन और ड्रेसिंग रूम से लीक हुई बातों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये कड़ा कदम उठाया।

Image

किसकी जगह पर कौन होगा टीम का हिस्सा?

हाल ही में टीम इंडिया ने लगभग एक महीने पहले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। पर उसके बाद भी BCCI ने सिर्फ 8 महीने के अंदर ही अभिषेक नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिलहाल अभिषेक नायर और टी दिलीप की जगह किसी और को नहीं लाया जाएगा क्योंकि सीतांशु कोटक पहले से ही टीम इंडिया के बैटिंग कोच के तौर पर जुड़े हुए हैं। रायन टेन डेश्काटे टीम इंडिया के साथ पहले से ही असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी भी उन्हें दी जा सकती है।

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया के ट्रेनर सोहम देसाई की जगह एड्रियन ले रॉक्स को लाया जा सकता है जो फिलहाल आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं। हालांकि बीसीसीआई ने इन सारी खबरों को लेकर कोई अधिकाधिक पुष्टि नहीं की है।

ये भी पढ़ें- Sunil Gavaskar Net Worth: विनोद कांबली के लिए मसीहा बनकर आए सुनील गावस्कर, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 18:41 IST