अपडेटेड 24 July 2025 at 16:44 IST

ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम... देश के लिए टूटे अंगूठे के बावजूद करेंगे बैटिंग, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Rishabh Pant: BCCI ने एक बयान जारी कर बताया कि अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरतों के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Follow : Google News Icon  
bcci big update on Rishabh pant joined team India and will be available to bat as per team requirements
bcci big update on Rishabh pant joined team India and will be available to bat as per team requirements | Image: AP

Rishabh Pant Injury Update: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुरी तरह चोटिल हो गए थे। वो दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए थे और फिर बल्लेबाजी करने नहीं आए। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ऋषभ पंत की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

BCCI ने एक बयान जारी कर बताया कि मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद, ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। अपनी चोट के बावजूद, ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम में शामिल हो गए हैं और टीम की जरूरतों के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ऋषभ पंत के जज्बे को सलाम

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन जब ऋषभ पंत 37 रन पर खेल रहे थे तब क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स शॉट लगाने के चक्कर में वो चकमा खा गए। बॉल सीधे उनके जूते पर लगी और वो काफी दर्द में दिखे। मैदान पर तुरंत टीम इंडिया के मीडिया स्टाफ पहुंचे लेकिन चोट और दर्द इतनी ज्यादा थी कि पंत को एम्बुलेंस से बाहर ले जाना पड़ा। एक तस्वीर सामने आई जिसमें दिखा कि उनके पैर से खून निकल रहा था और अंगूठे के पास काफी सूजन थी। ऐसा लगा कि अब पंत का बैटिंग करना बहुत मुश्किल है।

हालांकि, अब बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट पर जो अपडेट दिया है उसके बारे में जानकर फैंस भारतीय विकेट कीपर के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद वो टीम की जरुरत के हिसाब से बैटिंग करने लिए तैयार हैं। BCCI ने ये भी कन्फर्म किया कि पंत इस मैच में विकेट कीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ये जिम्मेदारी संभालेंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह बल्लेबाजी करेंगे ध्रुव जुरेल या 10 खिलाड़ी के साथ खेलेगा भारत? जानें ICC का नियम

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 24 July 2025 at 16:44 IST