अपडेटेड 14 October 2024 at 21:03 IST
BIG BREAKING: IPL से पहले BCCI का बड़ा फैसला, हटाया 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम
IPL 2025 सीजन से पहले BCCI ने एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल BCCI ने एक टूर्नामेंट से बहुचर्चित 'इंपैक्ट प्लेयर' नियम को हटा दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Cricket News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। IPL 2025 काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जिसमें बड़े उलटफेर देखने को मिल सकते हैं।
IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होगा, लेकिन इससे पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल BCCI ने 'इंपैक्ट प्लेयर' (Impact Player) नियम को हटा दिया है। चौंकिए मत BCCI ने ये फैसला IPL को लेकर नहीं, बल्कि दूसरे टूर्नामेंट को लेकर लिया है। वो कौन सा टूर्नामेंट है, आइए बताते हैं।
इस टूर्नामेंट से हटाया गया 'इंपैक्ट प्लेयर' रूल
दरअसल BCCI ने देश के बड़े घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) से ‘इंपैक्ट प्लेयर’ (Impact Player) नियम को हटा दिया है, हालांकि ये कदम काफी हद तक अपेक्षित था, लेकिन ये IPL के बिल्कुल उलट है, क्योंकि BCCI ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि IPL में ये नियम बना रहेगा। हाल ही में BCCI ने IPL फ्रेंचाइजियों को इस बारे में सूचित किया था।
Advertisement
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) ट्रॉफी टूर्नामेंट को लेकर इस फैसले की पुष्टि सोमवार शाम को एक मैसेज के जरिए की गई। BCCI ने सभी राज्य संघों को इस संबंध में मैसेज भेजा। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) का आगाज 23 नवंबर से हो रहा है और इसका समापन 15 दिसंबर को होगा।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 14 October 2024 at 21:01 IST