अपडेटेड 4 January 2026 at 11:41 IST
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने पर बौखलाया बांग्लादेश, टी-20 वर्ल्ड कप के मैच भारत से शिफ्ट करने की करेगा मांग, ICC को लिखेगा लेटर
India- Bangladesh news: मुस्तफिजुर रहमान को IPL से हटाए जाने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। अब बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भारत के बाहर शिफ्ट कराने की मांग करने वाला है। इसके लिए वो ICC को लेटर भी लिखेगा।
- खेल समाचार
- 3 min read

India- Bangladesh news: मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश बौखला गया है। अब टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश में होने वाले मुकाबले भारत के बाहर शिफ्ट कराने की मांग करने वाला है। इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को चिट्ठी लिखने की भी तैयारी है।
टी-20 वर्ल्ड कप फरवरी 2026 में खेला जाना है। इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका में होने हैं। 7 फरवरी से शुरू होने वाले बांग्लादेश को ग्रुप स्टेज के अपने चार मुकाबले भारत में खेलने हैं। तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा।
वर्ल्ड कप के मुकाबले शिफ्ट कराने की करेगा मांग
अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले भारत के बाहर कराने की मांग रखने वाला है। दरअसल, शनिवार (3 जनवरी) बीसीबी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की जूम के जरिए एक बैठक हुई। BCB ने ICC को लेटर लिखकर अपनी चिंताएं बताने का फैसला लिया है।
बोर्ड के मीडिया कमेटी के अध्यक्ष अमजाद हुसैन ने कहा कि बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता में होने हैं। यह मामला ICC के सामने रखना जरूरी है।
Advertisement
खिलाड़ियों की सुरक्षा का उठाया मुद्दा
वहीं, स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरो ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा, "भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया है कि वह उग्र सांप्रदायिक समूहों के लिए नीति स्वीकार कर बांग्लादेश क्रिकेटर मोफिजुर रहमान को टीम से बाहर करें। मैं इसकी कड़ी निंदा और विरोध करता हूं। खेल मंत्रालय के जिम्मेदार सलाहकार के तौर पर मैंने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पूरा मामला ICC को समझाने को कहा।"
उन्होंने कहा, "बोर्ड ने कहा कि जहां एक बांग्लादेश क्रिकेटर अनुबंधित होने के बावजूद भारत में नहीं खेल सकता है, वहीं बांग्लादेश की पूरी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में जाने के लिए सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती है। मैंने भी बोर्ड को बांग्लादेश वर्ल्ड कप खेल श्रीलंका में होने का अनुरोध करने का निर्देश दिया है। सूचना एवं प्रसारण सलाहकार से निवेदन है कि बांग्लादेश IPL खेल का भी प्रसारण बंद कर दें। बांग्लादेश के क्रिकेट, क्रिकेटर और बांग्लादेश का अपमान किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे। गुलामी के दिन खत्म हो गए।"
Advertisement
KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को हटाया
बांग्लादेश की ओर से ये मांग बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को लेकर हो रहे विवाद के बाद उठी है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के निर्देशों का पालन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी में मुस्ताफिजुर रहमान को KKR ने 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं, उसके बाद मुस्तफिजुर को IPL में खिलाए जाने का विरोध हो रहा था। मामला तूल पकड़ता देख BCCI ने KKR को रहमान को हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद यह टीम ने ये कदम उठाया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 11:14 IST