अपडेटेड 23 August 2025 at 07:02 IST
Asia Cup 2025: बांग्लादेश की टीम का ऐलान, हिन्दू खिलाड़ी को बनाया कप्तान, 3 साल बाद इस प्लेयर की वापसी
Bangladesh Squad For Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा। यूएई में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में बांग्लादेश को ग्रुप-बी में रखा गया है। जहां उनका सामना अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग से होगा। एशिया कप में बांग्लादेश की टीम का कमान लिटन दास संभालेंगे।
- खेल समाचार
- 3 min read

Bangladesh Squad For Asia Cup 2025: सितंबर में होने वाले एशिया कप 2025 के लिए शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। T20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए स्टार खिलाड़ी लिटन दास को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, विकेटकीपर-बल्लेबाज नूरुल हसन को भी टीम में शामिल किया गया है। नूरुल तीन साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं।
नूरुल के अलावा, सैफ हसन भी डेढ़ साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। इस बल्लेबाज ने आखिरी बार 2023 एशियाई खेलों में बांग्लादेश के लिए खेला था, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
Asia Cup 2025: लिटन दास संभालेंगे कमान
एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से होगा। यूएई में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में बांग्लादेश को ग्रुप-बी में रखा गया है। जहां उनका सामना अफगानिस्तान, श्रीलंका और हांगकांग से होगा। एशिया कप में बांग्लादेश की टीम का कमान लिटन दास संभालेंगे। 16 सदस्यीय स्क्वाड में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को चुना गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि ODI कप्तान मेहदी हसन मिराज को टीम में जगह नहीं मिली है और उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। आक्रामक ओपनर सौम्य सरकार भी स्टैंड बाय के तौर पर रखे गए हैं।
एशिया कप के लिए बांग्लादेश टीम का स्क्वाड
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन
Advertisement
स्टैंडबाय (केवल एशिया कप के लिए):सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
Advertisement
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 07:02 IST