अपडेटेड 22 August 2025 at 08:40 IST
Cricket Ka Daily Dose: श्रेयस और गंभीर में 'दुश्मनी'? कौन होगा अगला ODI कप्तान, शुभमन के कारण सैमसन का नुकसान
Cricket News: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है, उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने से फैंस हैरान हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ मन मुटाव है और यही वजह है कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
- खेल समाचार
- 4 min read

Cricket ka Daily Dose, 22 August: रिपब्लिक भारत के स्पेशल एडिशन 'क्रिकेट का डेली डोज' में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में हम नजर डालेंगे 22 अगस्त के ट्रेंडिंग क्रिकेट टॉपिक्स पर और विस्तार से उसपर चर्चा करेंगे। आज के 3 बड़े टॉपिक्स हैं- क्या श्रेयस अय्यर और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर में किसी बात को लेकर मन-मुटाव है? क्या भारत का अगला ODI कप्तान तैयार हो गया है? एशिया कप से पहले संजू सैमसन का चौंकाने वाला फैसला।
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन कमिटी ने जिन खिलाड़ियों को मौका दिया है, उसमें श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने से फैंस हैरान हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच कुछ मन मुटाव है और यही वजह है कि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।
श्रेयस अय्यर-गौतम गंभीर में दुश्मनी?
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही है। पिछले दो सालों से 30 वर्षीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खुद को साबित किया है, लेकिन टेस्ट और T20I में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। आपको याद होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुए भारत-इंग्लैंड सीरीज में भी श्रेयस अय्यर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होने वाले थे। विराट कोहली चोट के चलते पहला मैच नहीं खेले, जिसकी वजह से अय्यर को खेलने का मौका मिला और फिर उन्होंने शानदार बैटिंग कर अपनी जगह पक्की कर ली। चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर भारत के टॉप बैटर साबित हुए थे।
एशिया कप स्क्वाड में श्रेयस अय्यर का नाम नहीं होने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी हैरान हैं और उन्होंने इसके लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को दोषी ठहराया है। तिवारी ने दावा किया कि श्रेयस अय्यर को प्रदर्शन के आधार पर टीम से नहीं निकाला गया, इसके पीछे की वजह कुछ और है। उन्होंने कहा, ''जब अय्यर ने केकेआर को आईपीएल चैंपियन बनाया तो उस वक्त ये खबर थी कि कप्तान और मेंटॉर (गंभीर) के बीच सबकुछ सही नहीं है। जिसके चलते उन्हें रिलीज कर दिया गया। इसके बाद श्रेयस पंजाब किंग्स से जुड़े और इतने सालों बाद इस टीम को फाइनल तक पहुंचाया। अय्यर लगातार बतौर खिलाड़ी और कप्तान दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिल रहा। यह चौंकाने वाला सेलेक्शन है।''
Advertisement
श्रेयस अय्यर बनेंगे ODI कप्तान?
एक तरफ तो श्रेयस अय्यर को टेस्ट और T20I टीम में जगह नहीं मिल रही, लेकिन दूसरी तरफ ये भी खबरें आ रही है कि उन्हें भारत का अगला एकदिवसीय कप्तान बनाया जा सकता है। चयनकर्ताओं ने पिछले साल शुभमन गिल को सीमित ओवरों की टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया था। गिल ने तब से टेस्ट कप्तानी संभाली है, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि उन पर ज़्यादा बोझ न पड़े, श्रेयस को वनडे कप्तानी सौंपी जा सकती है।
शुभमन के कारण सैमसन का नुकसान
एशिया कप 2025 टीम में शुभमन गिल की एंट्री से विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का नुकसान हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से संजू लगातार बतौर ओपनर खेले हैं और इस नंबर पर दो शतक भी जड़ा है। हालांकि, अब उन्हें वापस मिडिल ऑर्डर का रोल दिया जा सकता है। एशिया कप 2025 में सैमसन नए रोल में दिख सकते हैं।
Advertisement
केरल क्रिकेट लीग में उम्मीद थी कि संजू सैमसन ओपन करते दिखेंगे, लेकिन उन्होंने अपने पहले मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी कर सबको हैरान कर दिया। कहीं ना कहीं ये बड़ा संकेत है कि एशिया कप 2025 में सैमसन ओपनिंग नहीं बल्कि मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 22 August 2025 at 08:40 IST