Published 15:15 IST, September 19th 2024
Hasan Mahmud: बांग्लादेश से काल बनकर आया ये गेंदबाज, रोहित-कोहली को भेजा पवेलियन, गंभीर भी रह गए दंग
हसन महमूद ने चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत को आउट करते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया
Who is Hasan Mahmud: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के गेंदबाज हसन महमूद ने 3 विकेट हासिल करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया।
हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में अभी तक 50 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इन चार विकेट में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत शामिल हैं। अब आइए जानते हैं कि कौन है 24 साल के हसन महमूद जिन्होंने टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों को आउट कर बांग्लादेश की पारी को मजबूत कर दिया।
हसन महमूद की शानदार पारी
हसन महमूद ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को गजब की शुरुआत दिलाई है। उन्होंने भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर के अंदर ही 3 बड़े विकेट चटका लिए। उन्होंने पहले रोहित शर्मा, फिर शुभमन गिल और उसके बाद विराट कोहली का विकेट लिया। रोहित शर्मा ने 19 गेंद पर 6 रन, शुभमन गिल ने 8 गेंद पर 0 रन और विराट कोहली ने 6 गेंद पर 6 रन बनाए। भारत ने ये तीनों विकेट महज 34 रन पर खो दिए। हसन महमूद ने तीनों ही विकेट कैच आउट के माध्यम से हासिल किए।
हसन महमूद का क्रिकेट करियर
हसन महमूद का जन्म 1999 में लक्ष्मीपुर में हुआ। हसन महमूद बांग्लादेश के पेसर हैं, जो गेंद की रफ्तार के साथ स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। 2020 में टी20 क्रिकेट स डेब्यू करने वाले हसन कम समय में बांग्लादेश टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। दाएं हाथ के इस पेसर ने तीनों फॉर्मेट में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। जनवरी 2021 में उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया। उसके बाद उन्हें टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला।
हसन महमूद का चौथा टेस्ट मैच
हसन महमूद का ये चौथा ही टेस्ट मैच है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टेस्ट मैचों में एक 5 विकेट हॉल के साथ कुल 8 विकेट चटकाए। बांग्लादेश ने इस सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा 2-0 से साफ किया था। चेन्नई टेस्ट में पहले दिन का पहला सेशन बांग्लादेश के नाम रहा। हसन की लाजवाब गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश पहले सेशन में तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहा। हसन ने पहले सेशन में 7 ओवर गेंदबाजी कर 14 रन दिए, जिसमें 2 मेडन ओवर थे।
ये भी पढ़ें- कौन है ये 'बाहुबली' क्रिकेटर? CPL में 124 मीटर लंबा छक्का मारकर मचाई सनसनी, टूटे सभी रिकॉर्ड | Republic Bharat
Updated 15:56 IST, September 19th 2024