अपडेटेड 23 September 2025 at 21:32 IST
IND vs BAN: भारत को कोई भी हरा देगा... श्रीलंका को पीटकर उछल रहा बांग्लादेश, इस बयान से खौल उठेगा सूर्या का खून!
India vs Bangladesh: सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था। लगता है इस जीत का नशा कोच फिल सिमंस के सिर से अभी तक उतरा नहीं है और यही वजह है कि वो बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। बुधवार को होने वाले मैच से पहले फिल सिमंस ये कह दिया कि भारत को कोई भी टीम हरा सकती है।
- खेल समाचार
- 2 min read

India vs Bangladesh: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया लगातार चार मैच जीतकर खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। बुधवार, 24 सितंबर को सुपर-4 मुकाबले में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। दुबई में होने वाले मैच से पहले बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे माहौल गरमा गया है। बड़े मैच से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के चक्कर में बांग्लादेशी कोच ने बड़ी बात बोल दी है।
सुपर-4 के अपने पहले मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था। लगता है इस जीत का नशा कोच फिल सिमंस के सिर से अभी तक उतरा नहीं है और यही वजह है कि वो बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं। बुधवार को होने वाले मैच से पहले फिल सिमंस ये कह दिया कि भारत को कोई भी टीम हरा सकती है।
अकड़ दिखा रहे बांग्लादेश के कोच
एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ भिड़ंत से पहले बांग्लादेश के हेड कोच मीडिया से रूबरू हुए। जब एक पत्रकार ने उन्हें ये बताया कि टीम इंडिया काफी मजबूत है और उन्हें हराना आसान नहीं है तो फिल सिमंस ने अकड़ दिखाते हुए कहा, ''हर टीम में भारत को हराने की क्षमता है।''
बांग्लादेश के हेड कोच ने कहा, ''मैच का नतीजा उस दिन के क्रिकेट पर निर्भर करता है, भारत ने पहले क्या किया है, वो मायने नहीं रखता। साढ़े तीन घंटे के दौरान जो टीम अच्छा करेगी वो जीतेगी। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और उम्मीद करेंगे कि भारत के शस्त्रागार में कोई न कोई कमी ज़रूर निकल आए। इसी तरह हम मैच जीतते हैं।''
Advertisement
62 वर्षीय फिल सिमंस ने बात को जारी रखते हुए कहा कि हर मैच, खासकर भारत से जुड़े मैचों को लेकर एक हाइप होती है क्योंकि वे दुनिया की नंबर एक टी20 टीम हैं। हाइप तो होना ही चाहिए। हम बस इसी हाइप का फायदा उठाएंगे। हम इस पल का और खेल का पूरा लुत्फ़ उठाएंगे।
T20I में भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं। हेड टू हेड रिकॉर्ड में साफ तौर पर टीम इंडिया का दबदबा रहा है। 17 में से 16 मैच भारत के नाम रहे हैं, जबकि सिर्फ एक में बांग्लादेश को जीत मिली है। ये इकलौती जीत भी उन्हें 6 साल पहले 2019 में मिली थी।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 21:32 IST