अपडेटेड 23 January 2026 at 20:24 IST

T20 World Cup: BCB ने हिंदू कप्तान का सपना कैसे किया चकनाचूर? बरबाद कर रहा प्लेयर्स का करियर; बांग्लादेश क्रिकेट के 2 बड़े विलन

T20 World Cup: बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहला मौका है, जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोई हिन्दू कप्तान बना है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के खेल सलाहकार और अध्यक्ष की कट्टर सोच से लिटन दस का सपना टूटना तय लग रहा है।

Follow : Google News Icon  
bangladesh first hindu t20 world cup captain litton das bcb icc controversy asif nazrul
BCB ने हिंदू कप्तान का सपना कर रहा चकनाचूर | Image: Social media

T20 World Cup: 2007 में पहला टी20 विश्व कप खेला गया था। बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहला मौका है, जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोई हिन्दू कप्तान बना है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के खेल सलाहकार और अध्यक्ष की कट्टर सोच से लिटन दस का सपना टूटना तय लग रहा है।

पिछले कई हफ्तों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने जिद्द पर अड़ा हुआ है कि उनके सभी मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट किया जाए। हालांकि, यह पूरा क्रिकेट जगत जानता है कि BCB सिर्फ मुस्तफ़िज़ूर रहमान का भड़ास निकाल रहा है। बांग्लादेश यह भूल गया है कि उसकी एक बचकानी हरकत की वजह से विश्व कप में शामिल सभी क्रिकेट खिलाड़ियों का सपना बर्बाद हो सकता है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम और सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल संभवत इस पूर्वाग्रह में भी फंस गए हैं कि बांग्लादेश टी20 टीम का कप्तान एक हिन्दू खिलाड़ी है, और इंस्टाग्राम बायो में 'कृष्ण भक्त' लिखता है। जब पूरे विश्व की टीम भारत खेलने के लिए पहुंच रही है, वहीं बांग्लादेश खिलाड़ियों की सुरक्षा का आलाप रोने लगा है।

आसिफ नजरुल और अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम BCB के विलन

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर चुका है। इस टीम का कमान 31 साल के स्टार हिंदू खिलाड़ी लिटन दास को सौंपा गया है। लेकिन, जिस तरह हालात बदल रहे हैं, वैसे लगता है कि विश्व कप में खेलने का सपना लिटन दास का टूट सकता है।

Advertisement

पहले मैच को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग और फिर बाद में खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देने वाले सरकार के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल और BCB के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम के पूर्वाग्रह के चलते अपने देश के खिलाड़ियों का सपना चकना चूर करने पर उतर गए हैं।

आसिफ नजरुल ने ICC पर लगाए कई गंभीर आरोप

भारत में टी20 न खेलने की घोषणा करते हुए 22 जनवरी को बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने ICC पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा आईसीसी ने बांग्लादेश के खिलाफ सही नहीं किया। आईसीसी ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा। उन्होंने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा, सुरक्षा से किसी भी हालत में समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे में साफ लगता है कि आसिफ नजरुल BCB को बर्बाद करके ही छोड़ेंगे।

Advertisement

यह कहना बिल्कुल गलत है कि भारत असुरक्षित है-मदन लाल

बांग्लादेश द्वारा भारत में टी20 विश्व कप के मैच न खेलने के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, "यह कहना बिल्कुल गलत है कि भारत असुरक्षित है। भारत सबसे सुरक्षित देश है। उन्होंने जो फैसला लिया है, वह क्रिकेट और उनके देश दोनों के लिए अच्छा नहीं है।'

बांग्लादेश क्रिकेट को नुकसान होगा-अतुल वासन

बांग्लादेश द्वारा भारत में टी20 विश्व कप के मैच न खेलने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन ने कहा, "यह दुखद है, लेकिन साथ ही हास्यास्पद भी है क्योंकि वे इतने बड़े टूर्नामेंट से हटने के परिणामों को जानते हैं, और किसलिए? आईपीएल से सिर्फ एक खिलाड़ी को बाहर किए जाने पर नाराज़गी या रूठने से बात इतनी बढ़ गई है, जो मुझे वाकई चौंका देती है, लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं है कि इससे पूरी क्रिकेट व्यवस्था को नुकसान होगा।' 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd T20: रायपुर टी20 में सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस लेकिन टीम इंडिया को झटका, अक्षर पटेल बाहर; कुलदीप-हर्ष‍ित की एंट्री
 

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 23 January 2026 at 20:22 IST