अपडेटेड 11 August 2024 at 20:21 IST
शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के पूर्व सांसद का बांग्लादेश टीम में चयन, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट
बांग्लादेश में मचे बवाल के बीच BCB ने पाकिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी का पूर्व सांसद भी शामिल है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Bangladesh Coup: पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त बांग्लादेश (Bangladesh) पर हैं। भारत के इस पड़ोसी देश में उथल-पुथल मची हुई है। शेख हसीना की सरकार गिरने और नई सरकार बनने के बाद भी यहां हिंसक प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खबरों के मुताबिक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, जिसे लेकर अब हिंदु भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
बांग्लादेश (Bangladesh) में हुए तख्तापलट के बाद बांग्लादेश क्रिकेट (Bangladesh Cricket) पर भी संकट में नजर आ रहा है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) किसी न किसी तरह खुद को संभालने की कोशिश में लगा हुआ। बांग्लादेश में जारी बवाल के बीच BCB ने आगामी पाकिस्तान दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के पूर्व सांसद को भी चुना गया है।
BCB ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रविवार, 11 अगस्त को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) भी शामिल हैं। बता दें कि शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) शेख हसीना (Sheikh Hasina) की अवामी लीग (Awami League) पार्टी के सांसद रह चुके हैं। बांग्लादेश में हुई हिंसा के दौरान बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर को जला दिया गया था, क्योंकि वो भी अवामी लीग के पूर्व सांसद रह चुके हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन ने इस साल जनवरी को देश में हुए आम चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी। वो अवामी लीग के टिकट पर मगुरा-1 से चुनाव लड़े थे और अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी काजी रेजाउल हुसैन को 1 लाख 50 हजार वोटों से हराया था। हुसैन को 45,993 वोट मिले थे।
Advertisement
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद शाकिब अल हसन की सांसदी भी चली गई है, क्योंकि वो अवामी लीग के नेता हैं और इसी पार्टी के खिलाफ बांग्लादेश में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं। शेख हसीना को भी इसी वजह से देश छोड़कर जाना पड़ा था। बता दें कि शाकिब इस वक्त कनाडा में हैं। वो 2024 ग्लोबल T20 कनाडा का हिस्सा थे, लेकिन उनकी टीम हार गई है और लगता है कि अब वो कनाडा से सीधा पाकिस्तान ही जाएंगे, क्योंकि बांग्लादेश में माहौल बहुत खराब है।
शांतो को सौंपी गई कप्तानी
Advertisement
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बार फिर युवा बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो पर भरोसा जताया है और उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी है। शांतो ने हालिया 2024 T20 वर्ल्ड कप में भी बांग्लादेश की कप्तानी की थी। बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट 21 अगस्त, जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। BCB और PCB के बीच हुए समझौते के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट टीम तय शेड्यूल से पहले पाकिस्तान पहुंचेगी और यहां प्रैक्टिस करेगी।
पाकिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल एच शांतो (कप्तान), महमुदुल एच जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल, मुश्फिकुर, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 11 August 2024 at 20:19 IST