Published 12:33 IST, September 4th 2024
पाकिस्तान को किया शर्मसार, क्या भारत के लिए खतरा बनेगा 150 की रफ्तार वाला ये बांग्लादेशी गेंदबाज?
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 152 की स्पीड से गेंद डालकर सनसनी मचाने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज नाहिद राणा भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम बांग्लादेश को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी क्योंकि बांग्ला टाइगर्स ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर रौंदा है। रावलपिंडी में खेले गए दोनों टेस्ट को जीतकर बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। वैसे तो पाकिस्तान और भारत की टेस्ट टीम में जमीन-आसमान का फर्क है, लेकिन बांग्लादेश का एक गेंदबाज है जो रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। वैसे तो ये मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होता है, लेकिन बांग्लादेश टीम में एक 6 फीट से भी ज्यादा लंबे कद का गेंदबाज है जिसने अपनी गति से अभी-अभी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाए हैं।
नाहिद राणा से बचके रहना रे बाबा
हम जिस बांग्लादेशी गेंदबाज की बात कर रहे हैं उसका नाम नाहिद राणा है। दाएं हाथ के पेसर ने अपनी गति और उछाल से पाकिस्तान के खिलाफ सनसनी मचाई थी। अब उनका सामना रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से होना है। हालांकि, उन्होंने पाक के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी आउट किया है।
152 की स्पीड से डालते हैं गेंद
नाहिद राणा फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट में नई सनसनी बने हुए हैं। 21 साल के तेज गेंदबाज की लंबाई 6 फीट और 2 इंच है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में उनकी सबसे तेज गेंद 152 किमी प्रति घंटे की स्पीड से थी। वो लगातार 145 की रफ्तार से गेंद डालते हैं। ऐसे में वो अपनी गति और उछाल से भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास
बता दें कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से रौंदकर इतिहास रचा। इस शृंखला से पहले तक बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीती थी, लेकिन अब ये आंकड़े बदल चुके हैं। रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेश का स्कोर 26-6 था, लेकिन उसके बाद लिटन दास ने शानदार शतक जड़कर मैच में वापसी कराई। इसके बाद पाकिस्तान मैच में पिछड़ते चला गया और उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें: BAN से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल! बाबर की छुट्टी तय, बदल जाएगा कप्तान? INSIDE STORY
इसे भी पढ़ें: अफरीदी ने मुझसे कहा... पाकिस्तान कप्तान ने खोल दी पोल, बीच मैदान मारपीट वाली बात की ये है सच्चाई
Updated 12:33 IST, September 4th 2024