अपडेटेड September 4th 2024, 09:35 IST
Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। शान मसूद की अगुवाई वाली टीम की जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि पाक टीम अपने घर पर ही बार-बार शर्मसार हो रही है। पिछले 10 मैचों से पाकिस्तान अपनी धरती पर टेस्ट मैच जीतने के लिए तरस रहा है। आलम ये है कि बांग्लादेश जैसी टीम भी उसे उनके घरेलू मैदान पर चारों खाने चित्त कर रही है।
रावलपिंडी में खेले गए दोनों टेस्ट में पाकिस्तान को बुरी तरह से हार का सामना करना। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 26 रन पर 6 विकेट गिरने के बावजूद बांग्लादेश ने हार नहीं मानी और उस स्थिति से कमबैक करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाक क्रिकेट फैंस टीम के कई खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग कर रहे हैं जिसमें सबसे पहला नाम स्टार खिलाड़ी बाबर आजम का है।
वनडे और T20 क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पिछले दो साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। 16 पारियों से उन्होंने टेस्ट में 50 का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस किया है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रावलपिंडी जैसी सपाट पिच पर भी वो तेज गेंदबाज के खिलाफ संघर्ष करते दिखे। बाबर आजम की पिछली 15 पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने महज 21 की औसत से 317 रन बनाए हैं। अब उन्हें टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की मांग चल रही है। रिपोर्ट की मानें तो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में बाबर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
शान मसूद से छिनेगी कप्तानी?
पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम से तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई थी। टेस्ट क्रिकेट में शाहीन अफरीदी और टेस्ट में शान मसूद को कप्तान बनाया गया। हालांकि, अब मसूद के अंदर भी टीम का प्रदर्शन और खराब रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ शर्मसार होने के बाद अब ये चर्चा है कि PCB शान मसूद की जगह किसी और को कप्तान बनाने का मन बना रहा है। रिपोर्ट की मानें तो विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में रिजवान इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने बल्ले से थोड़ा प्रभावित किया।
बता दें कि बांग्लादेश से हारने के बाद भी पाकिस्तान टीम से संकट के बादल हटे नहीं हैं क्योंकि उनका सामना अब इंग्लैंड से होगा। इंग्लिश टीम अक्टूबर में पाक का दौरा करेगी। तीन मैचों की टेस्ट शृंखला में बाबर आजम और ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक की छुट्टी हो सकती है, वहीं शान मसूद की जगह मोहम्मद रिजवान को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम
सऊद शकील, शान मसूद, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद, अमर जमाल, मीर हमजा
पब्लिश्ड September 4th 2024, 09:35 IST