sb.scorecardresearch

Published 21:24 IST, October 15th 2024

'मेरे अंदर बहुत…', बाबर आजम की जगह खेलने वाले कामरान गुलाम ने शतक ठोक दिया बड़ा बयान

Pakistan vs England: पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने कहा कि बाबर आजम की जगह लेने के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव था।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Kamran Ghulam
Kamran Ghulam | Image: PCB

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज कामरान गुलाम ने कहा कि बाबर आजम की जगह लेने के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव था। उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले चार वर्षों से घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा करने का उन्हें आखिरकार फल मिला।

गुलाम का शतक एक मुश्किल विकेट पर आया जिससे पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन पांच विकेट पर 259 रन बनाए। पाक कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया लेकिन महज 19 रन पर पाकिस्तान के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम के स्थान यानि नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे कामरान गुलाम ने शानदार बल्लेबाजी कर ना सिर्फ पाकिस्तान को संकट से निकाला बल्कि अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में शतक जड़कर सनसनी मचा दी।

बाबर की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गुलाम ने 224 गेंद पर 118 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली और पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने वाले 13वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए। वह इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं।

शतक के बाद क्या बोले कामरान गुलाम?

गुलाम ने मैच के बाद कहा, ‘‘पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिलने के लिए लगभग चार साल तक इंतजार करना निराशाजनक रहा। मेरे अंदर बहुत जुनून था और जब भी मुझे मौका मिलता तो मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा की क्योंकि मुझे पता था कि मुझे मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक कड़ी मेहनत करने से मुझे हर तरह की पिचों और हर तरह के गेंदबाजों के सामने खेलने का कौशल मिला है।’’ गुलाम ने स्वीकार किया कि बाबर के कद के खिलाड़ी की जगह लेना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘हां, उनकी (बाबर) जगह खेलने का दबाव था लेकिन मुझे लगता है कि सफल होने की मेरी इच्छा ने उस दबाव को खत्म कर दिया।’’

इसे भी पढ़ें: शादी में किसके साथ मस्ती करते दिखीं सानिया मिर्जा? राघव चड्ढा भी थे साथ, तस्वीर देख फैंस भी हैरान

(इनपुट- भाषा)
 

Updated 21:24 IST, October 15th 2024