अपडेटेड 30 June 2025 at 14:52 IST
Pakistan New Head Coach Azhar Mahmood: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम के नए हेड कोच का ऐलान कर दिया है। पूर्व खिलाड़ी अजहर महमूद को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। PCB का मानना है कि खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में उनके अनुभव को देखते हुए अजहर इस पद के लिए सही विकल्प हैं। अजहर महमूद को पीसीबी ने एक्टिंग हेड कोच बनाया है। इसका मतलब है कि जब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फुल टाइम हेड कोच का ऐलान नहीं कर देता तब तक अजहर महमूद ये भूमिका निभाएंगे।
अजहर महमूद मूल रूप से पाकिस्तान के हैं लेकिन उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। यही वजह है कि वो आईपीएल में तीन साल तक खेल चुके हैं। सबसे पहले 2011 में प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी ने अजहर को मौका दिया और उन्हें 10 लाख से अधिक रकम देकर टीम में शामिल किया। अजहर दो सालों तक पंजाब किंग्स के लिए खेले और फिर 2015 में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने।
अजहर महमूद ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया। अनुभवी ऑलराउंडर ने मेगा इवेंट में 23 मैच खेले और 24.14 की औसत से 29 विकेट चटकाए। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो महमूद ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट और ODI में प्रतिनिधित्व किया। दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 21 टेस्ट में 900 रन बनाए और 39 विकेट हासिल की। एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 143 मुकाबले खेले और 1500 से ज्यादा रन बनाए और साथ में 123 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि एक अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी, अजहर महमूद ने अपने शानदार अनुभव के साथ इस भूमिका को संभाला है। राष्ट्रीय टीम के सहायक मुख्य कोच के रूप में काम करने के बाद, अजहर लंबे समय से टीम के रणनीतिक कोर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। खेल के बारे में उनका गहरा ज्ञान, अंतरराष्ट्रीय अनुभव और इंग्लिश काउंटी सर्किट में सिद्ध सफलता के साथ, उन्हें इस पद के लिए असाधारण रूप से उपयुक्त बनाता है।
बता दें कि अजहर महमूद से पहले हेड कोच की भूमिका अस्थायी रूप से पूर्व तेज गेंदबाज और 1992 विश्व कप विजेता आकिब जावेद संभाल रहे थे। उन्होंने पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई कोच जेसन गिलेस्पी के पद से इस्तीफा देने के बाद पदभार संभाला था। बतौर हेड कोच अजहर महमूद का कार्यकाल इस साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की घरेलू सीरीज से होगी।
पब्लिश्ड 30 June 2025 at 14:52 IST