Advertisement

अपडेटेड 30 June 2025 at 13:53 IST

'हैपी रिटायरमेंट'... रवींद्र जडेजा को केक खिलाकर ऋषभ पंत ने कह डाली बड़ी बात, क्या है इस 'संन्यास' का सच? VIDEO

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें देख सकते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप जीत के एक साल पूरे होने पर टीम इंडिया जश्न में डूबी हुई है। इसी दौरान ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा को 'हैपी रिटायरमेंट' की शुभकामनाएं दे दी।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
Advertisement
Team india celebrate t20 world cup 2024 anniversary Rishabh pant said Ravindra Jadeja happy retirement
ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ की मस्ती, कहा- हैपी रिटायरमेंट | Image: AP/BCCI

Rishabh Pant Trolls Ravindra Jadeja: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। रविवार, 29 जून को खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के एक साल पूरे होने की खुशी में जोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर रोहित शर्मा और विराट कोहली तो मौजूद नहीं थे लेकिन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले कई अहम खिलाड़ी  शामिल थे। भारतीय खिलाड़ियों ने केक काटकर टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मनाया। इस दौरान स्टार विकेट कीपर ऋषभ पंत ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर फैंस थोड़ी देर के लिए हैरान हो गए।

2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल के लंबे इंतजार के बाद इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। टूर्नामेंट जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। रविवार को जब इंग्लैंड में टीम इंडिया जश्न मना रही थी तब ऋषभ पंत ने जडेजा को केक खिलाते हुए कह दिया- हैपी रिटायरमेंट।

बुमराह ने काटा केक

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें देख सकते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप जीत के एक साल पूरे होने पर टीम इंडिया जश्न में डूबी हुई है। खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मौज मस्ती कर रहे हैं। इस बीच सबसे दिलचस्प नजारा वो था जब अर्शदीप ने सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को केक कट करने को कहा। बता दें कि भारत को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनाने में बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी और वो 'मैन ऑफ द सीरीज' भी थे।

पंत ने जडेजा के साथ की मस्ती

वीडियो में देख सकते हैं कि ऋषभ पंत सभी को केक खिलाते दिख रहे हैं। उन्होंने पहले बुमराह को केक खिलाते हुए कहा कि अरे आप तो मैन ऑफ द सीरीज थे। फिर रवींद्र जडेजा को केक खिलाया और मौज लेते हुए कहा- ''जड्डू भाई को... हैपी रिटायरमेंट।

रवींद्र जडेजा ने दिया ये जवाब

ऋषभ पंत ने जब रवींद्र जडेजा को 'हैपी रिटायरमेंट' की शुभकामनाएं दी तो स्टार ऑलराउंडर ने भी हंसते हुए कहा- एक ही फॉर्मेट से लिया है अभी तक। उनकी बात सुनकर सभी खिलाड़ी ठहाके लगाकर हंसते दिखे।

बर्मिंघम में होगा दूसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से एजबेस्टन के बर्मिंघम में होगा। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम शृंखला में 0-1 से पीछे है। हेडिंग्ले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से पटखनी दी थी। शुभमन एंड कंपनी दूसरे मैच में वापसी करने को बेकरार होगी। बता दें कि 2007 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 

इसे भी पढ़ें: अब 'कलाबाजी' वाला जश्न नहीं मनाना ऋषभ पंत... मौत के मुंह से बचाने वाले डॉक्टर ने दी वार्निंग! क्या है जानलेवा?

पब्लिश्ड 30 June 2025 at 13:53 IST