अपडेटेड 8 October 2024 at 07:23 IST

पिता बनने वाले हैं भारत के स्टार खिलाड़ी, पत्नी संग रोमांटिक VIDEO शेयर कर दी बड़ी खुशखबरी

टीम इंडिया के एक और स्टार क्रिकेटर के घर किलकारी गूंजने वाली है। विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) पिता बनने वाले हैं।

Follow : Google News Icon  
Axar patel confirms his wife meha is pregnant shares romantic video
अक्षर पटेल बनने वाले हैं पिता | Image: BCCI

Axar Patel Wife Pregnant: टीम इंडिया के एक और स्टार क्रिकेटर के घर किलकारी गूंजने वाली है। विराट कोहली ( Virat Kohli ) के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) पिता बनने वाले हैं। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर खूबसूरत वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी। अक्षर ने जनवरी 2023 में वडोदरा में एक भव्य समारोह में पोषण और आहार विशेषज्ञ मेहा के साथ शादी रचाई थी। अब दोनों की जिंदगी में एक नन्हा मेहमान दस्तक देने को तैयार है।

सोमवार को अक्षर पटेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक वीडियो शेयर कर पुष्टि की कि वो जल्द ही पिता बनने वाले हैं। दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ऑलराउंडर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''एक बड़ी खुशी आ रही है।''

अक्षर पटेल बनने वाले हैं पिता

हाल ही में अक्षर पटेल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे थे। वहां भी जब कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि आपके घर नया मेहमान कब आ रहा है तो स्टार क्रिकेटर ने कहा कि भगवान ने चाहा तो जल्द खुशखबरी मिलेगी। इस शो के कुछ दिन बाद ही अक्षर ने कन्फर्म किया कि उनकी पत्नी प्रेग्नेंट है और उनके घर बड़ी खुशी आ रही है।

अक्षर ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Advertisement

अक्षर पटेल ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया जिसमें वो अपनी पत्नी मेहा पटेल के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत खिलौने और भगवान कृष्ण से होती है और फिर अक्षर की पत्नी बेबी बंप पोज देते दिख रही हैं। लाल साड़ी में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके बाद अक्षर उनकी आंखों में देखते हैं और दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा कि अरे बापू कपिल शर्मा की ख्वाहिश पूरी कर दी इतनी जल्दी।

अक्षर पटेल का क्रिकेट करियर

Advertisement

टीम इंडिया में ऑलराउंडर अक्षर पटेल का कद पिछले 2-3 सालों में बहुत बढ़ा है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अक्षर पटेल ने अब तक भारत के लिए 14 टेस्ट, 60 वनडे और 62 T20I में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। सीमित मौके मिलने के बावजूद उनका प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 181 विकेट झटके हैं। 

इसे भी पढ़ें: 'पुनर्जन्म जैसा...', 3 साल बाद भारत के लिए खेला तो इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 8 October 2024 at 07:23 IST