अपडेटेड 8 October 2024 at 07:14 IST
'पुनर्जन्म जैसा लगता है', 3 साल बाद भारत के लिए खेला तो इमोशनल हुआ ये खिलाड़ी; कहा- असंभव लगता था...
बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जो 3 साल बाद भारत के लिए खेल रहा है, जिसे लेकर वो इमोशनल हो गया है।
- खेल समाचार
- 3 min read

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ T20 सीरीज ( T20 Series ) खेल रही है, जिसके पहले मैच में भारत (India) ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) को धूल चटाई है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में खेले गए इस मैच में कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला।
भारत (India) के लिए हर खिलाड़ी का सपना होता है और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ पहले T20 मैच में कई खिलाड़ियों का ये सपना पूरा भी हुआ। इस मुकाबले में एक ऐसा खिलाड़ी भी खेला, जिसे 3 साल के लंबे समय बाद भारत (India) के लिए खेलने का मौका मिला। ऐसा होने पर वो इमोशनल हो गया।
टीम में वापसी को बताया पुनर्जन्म
हम बात कर रहे हैं मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में अपनी वापसी को पुनर्जन्म बताया है। दरअसल वरुण (Varun) को 3 साल बाद टीम इंडिया (Team India) में जगह मिली है और इसे लेकर वो इमोशनल हो गए हैं। वरुण ने बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ पहले मैच में शानदार जीत के बाद किए सोशल मीडिया में लिखा-
Advertisement
3 साल पहले ये असंभव लगता था। अब ये एक सपने जैसा लगता है। घर जैसा लगता है, पुनर्जन्म जैसा लगता है। एक मैच पूरा, दो बाकी। सपोोर्ट और आशीर्वाद के लिए सभी को धन्यवाद।
IPL में किया था जबरदस्त प्रदर्शन
33 वर्षीय इस खिलाड़ी के IPL 2024 में प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ मौजूदा 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए चुना गया है। वरुण चक्रवर्ती ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे। वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2024 की चैंपियन रही थी, जिसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
Advertisement
T20 वर्ल्ड कप में खराब अभियान
बांग्लादेश के खिलाफ मैच की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट निकाले। बता दें कि वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने इससे पहले भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2021 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में खेला था। स्कॉटलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को कोई विकेट नहीं मिला था। वरुण (Varun) का 2021 T20 वर्ल्ड कप बहुत खराब रहा था। उन्होंने 3 मैच खेले थे और तीनों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन अब फिर से सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताया है।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 8 October 2024 at 07:07 IST