अपडेटेड 27 June 2024 at 20:55 IST

India vs England: सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए दुआएं मांग रहे फैंस, प्रयागराज-काशी में हवन-पूजन

T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से भारतीय टीम महज दो कदम दूर रह गई है। हर भारतीय आज इंडियन टीम को जीतते देखना चाहता है।

Follow : Google News Icon  

India vs England Semifinal: अब से थोड़ी देर में भारत और इंग्लैंड की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में आमने सामने आने वाली है। दोनों टीमों का मकसद इस मैच में सामने वाली टीम को पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाना होगा। ऐसे में ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।

टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी से भारतीय टीम महज दो कदम दूर रह गई है। हर भारतीय आज इंडियन टीम को जीतते देखना चाहता है। ऐसे में भारत की जीत के लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर भी जारी है।

प्रयागराज में फैंस ने कराया हवन

एक वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है। जहां भारत-इंग्लैंड की गुयाना में होने वाली भिड़त से पहले टीम इंडिया की जीत के लिए फैंस ने शिव मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की। साथ ही इस दौरान भारत की जीत के लिए हवन यज्ञ भी किया गया। इस दौरान प्रशंसकों ने भगवान शंकर से भारत की जीत का आशीर्वाद मांगा। फैंस ने कहा कि सेमीफाइनल में भारत जीते और फाइनल में पहुंच जाए।

काशी में भी पूजा अर्चना

ऐसा ही कुछ नजारा बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में भी देखने मिला। काशीवासियों में भारत और इंग्लैंड के मैच को लेकर गजब का उत्साह है। यहां लोगों ने अर्दली बाजार स्थित पंचो वीर बाबा मंदिर में हवन और पूजा-अर्चना की और टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांगी।

Advertisement

T20 World Cup का पहला सेमीफाइनल हो गया है, जिसमें साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बुरी तरह हराकर फाइनल में एंट्री मारी है। साउथ अफ्रीकी टीम करीब 3 दशक के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। अब पूरी दुनिया की नजरें दूसरे सेमीफाइनल पर हैं, जो भारत और इंग्लैंड के बीच होना है।

मैच पर बारिश का साया

गुयाना में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे मैच शुरू होने का समय है। हालांकि बारिश इसमें खलल डालती नजर आ रही है। वहां रुक-रुक बारिश हो रही है और मैच के वक्त बारिश होने की संभावना है। ऐसे में मैच के डिले होने, यहां तक कि रद्द होने के भी आसार हैं। मैच नहीं हो पाता है तो मैच रद्द हो जाएगा और भारत फाइनल में प्रवेश कर लेगा, क्योंकि वो सुपर 8 में नंबर-1 पर रहकर सेमीफाइनल में आया था।

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अबतक का सफर शानदार रहा है। भारत ने जितने भी मैच खेले हैं, उनमें जीत हासिल की। केवल कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से लॉडरहिल में खेला जाने वाला रद्द हो गया था।

यह भी पढ़ें: 'मुझे चिंता इस बात की है…' T20 World Cup सेमीफाइनल से पहले किस बात को लेकर परेशान रोहित शर्मा?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 27 June 2024 at 19:58 IST