अपडेटेड 28 February 2025 at 20:27 IST
AFG vs AUS मैच में नया ट्विस्ट, बारिश बिगाड़ देगा ऑस्ट्रेलिया का खेल! रद्द हुआ मुकाबला तो सेमीफाइनल में कौन पहुंचेगा?
ऑस्ट्रेलिया ने महज 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे और ऐसा लगा कि अब ये मुकाबला उनके हाथ में है, लेकिन तभी मैच में नया ट्विस्ट आ गया।
- खेल समाचार
- 3 min read

Australia vs Afghanistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। पिछले मुकाबले में अफगान टीम ने इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल की रेस को रोचक बना दिया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एशियाई टीम फिलहाल संघर्ष करते नजर आ रही है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
अजमतुल्लाह उमरजई की शानदार बैटिंग के दम पर अफगानिस्तान ने स्कोरबोर्ड पर 273 रनों का सम्मानजनक स्कोर तो खड़ा किया, लेकिन इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के धांसू ओपनर ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही आक्रामक मोड में बल्लेबाजी कर अफगान गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने महज 12.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे और ऐसा लगा कि अब ये मुकाबला उनके हाथ में है, लेकिन तभी मैच में नया ट्विस्ट आ गया।
बारिश बिगाड़ देगा ऑस्ट्रेलिया का खेल?
लाहौर में बारिश ने दस्तक दी और ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में खेल को रोका गया। ट्रेविस हेड फिलहाल 40 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ कप्तान स्टीव स्मिथ 19 रन पर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन तभी बारिश की एंट्री हुई और खेल रोका गया। रोचक बात ये है कि दूसरी पारी में अभी 15 ओवर नहीं हुए हैं और इसका मतलब है कि खेल का नतीजा DRS मेथड से नहीं निकल सकता है।
अब सवाल ये उठता है कि अगर बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं होता है तो इससे किस टीम का नुकसान और किसका फायदा होगा? पॉइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका के 3 अंक हैं और बेहतर नेट रनरेट के कारण वो टॉप पर मौजूद हैं। वो अपना आखिरी ग्रुप मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिनके भी 3 अंक हैं लेकिन नेट रनरेट में वो साउथ अफ्रीका से पीछे हैं। तीसरे पायदान पर अफगानिस्तान है जिन्होंने इंग्लैंड को हराकर 2 अंक हासिल किए थे।
Advertisement
रद्द हुआ मैच तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा ऑस्ट्रेलिया
पॉइंट्स टेबल से ये साफ है कि अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है तो ऑस्ट्रेलिया को एक अंक मिलेंगे और सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इतना काफी होगा। वहीं फैंस का दिल जीतने के बावजूद अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होना होगा। हालांकि, इससे नंबर-1 और नंबर-2 के पायदान पर फर्क पड़ सकता है।
समझें सेमीफाइनल का समीकरण
अगर अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो फैंस की नजर शनिवार को होने वाले मैच पर रहेगी। अगर साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड को हराने में सफल होती है तो वो 5 अंक के साथ इस ग्रुप को टॉप कर जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को दूसरे पायदान से संतोष करना होगा।
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 20:27 IST