अपडेटेड 5 December 2024 at 07:41 IST

बकवास... सुनील गावस्कर के गुटबाजी वाले बयान पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, टीम इंडिया पर बोला हमला

जोश हेजलवुड के चोटिल होने की बात सुनील गावस्कर को हजम नहीं हुई और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में गुटबाजी होने की आशंका जताई। ये बाद कंगारू दिग्गज को पसंद नहीं आई।

Follow : Google News Icon  
Sunil Gavaskar and Australia Team
Sunil Gavaskar and Australia Team | Image: IMDb and AP

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे चोटिल हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसी पुष्टि की थी।

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज सुनील गावस्कर को दाल में कुछ काला नजर आ रहा है। गावस्कर को ऑस्ट्रेलिया टीम में गुटबाजी की गंध आ रही है। गावस्कर की ये बात ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रायन हैरिस को पसंद नहीं आई और उन्होंने गावस्कर के साथ टीम इंडिया पर जमकर हमला बोला।

सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में गुटबाजी की जताई आशंका

पर्थ टेस्ट में कंगारूओं को 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अचानक से खबर आई कि ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एडिलेड टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि वे चोटिल हो गए हैं। हेजलवुड के अचानक चोटिल होने की बात टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पची नहीं और उन्होंने ये दावा किया कि शायद ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सब कुछ ठीक नहीं है। गावस्कर ने अंदेशा जताया था कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में गुटबाजी चल रही है।

Future In All Formats": Sunil Gavaskar On India Star, Snubbed For West  Indies Tour | Cricket News

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रायन हैरिस ने टीम इंडिया पर बोला हमला

गावस्कर का ये कहना था कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रायन हैरिस ने टीम इंडिया पर पलटवार क दिया। ये बात रायन हैरिस को इतनमी चुभी कि उन्होंने बौखलाहट में ये बोल दिया कि गुटबाजी टीम इंडिया में होती होगी ऑस्ट्रेलिया में नहीं। ऑस्ट्रेलिया में गुटबाजी की बातें बिल्कुल बकवास है।

Advertisement

बिल्कुल बकवास है: रायन हैरिस

सुनील गावस्कर के बयान पर जब रायन हैरिस से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई गुटबाजी नहीं है। ये सब बकवास बाते हैं। मैंने सुना कि गावस्कर कह रहे थे कि कुछ ना कुछ गुट बने हुए हैं। लेकिन ये बिल्कुल बकवास है। ये ऑस्ट्रेलिया में नहीं होता है। ये सिर्फ भारत में ही होता है। मैं वहां रहा हूं।’

Ryan Harris Profile - Cricket Player Australia | Stats, Records, Video

हैरिस ने कहा, ‘गावस्कर बस हवा में तीर मार रहे हैं और उनके इस बयान ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पार्टी का मौका दे दिया है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को मौका चाहिए था क्योंकि भारत से ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह हारा है। पिछले कुछ मौकों पर भी ऑस्ट्रेलिया पर भारत को जीत मिली है। लेकिन अभी इस सीरीज में सिर्फ एक ही मैच हुआ है।’

Advertisement

हेजलवुड की किस बात ने जगाया शक?

पर्थ टेस्ट के बाद हेजलवुड ने एक ऐसी बात कही जिससे ये मैसेज गया कि ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सबकुछ ठीक नहीं हैं। पर्थ में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जब हेजलवुड से ये पूछा गया कि चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की क्या सोच होनी चाहिए तो इसपर उन्होंने कहा कि ये बात शायद आपको किसी बल्लेबाज से पूछनी चाहिए।

हेजलवुड के इस बयान के बाद खबर आई कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव हो गया है और वो दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। यही नहीं वो पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। गावस्कर को इसी बात से अंदेशा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में सबकुछ ठीक नहीं है। बता दें एडिलेड में हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- कोहली पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे... चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर का बड़बोलापन

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 5 December 2024 at 07:41 IST