sb.scorecardresearch

Published 16:49 IST, September 27th 2024

'नतीजा इस पर निर्भर करेगा कि...' भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्या बोले मैक्सवेल?

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने रणनीति पर बात की है।

Follow: Google News Icon
  • share
Glen Maxwell
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले मैक्सवेल का बयान | Image: ICC

IND v BAN: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) को लगता है कि आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि मेजबान टीम के बल्लेबाज भारत (India) की शीर्ष स्पिन जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा से किस तरह निपटते हैं।

मैक्सवेल ने कहा कि अकसर अश्विन और जडेजा की जोड़ी खेल का नतीजा तय करती है। बता दें कि भारत ने 2018-19 और 2020-21 के दौरे पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और अब टीम की निगाहें लगातार तीसरी सीरीज कब्जाने पर लगी हैं, बल्कि भारत एशिया का एकमात्र देश है, जिसने टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर शिकस्त दी है।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले क्या बोले मैक्सवेल?

मैक्सवेल ने भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का प्रसारण करने वाले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा- 

मेरा मानना है कि लंबे समय तक अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलने के बाद ऐसा लगता है कि हमने लगातार इन दोनों का सामना किया है और अकसर उनके खिलाफ हमारा प्रदर्शन मैच का नतीजा तय करता है। 

मैक्सवेल हालांकि अब ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं हैं और 2017 में अपना अंतिम टेस्ट खेलने के बाद उन्होंने कहा कि उनके देश के बल्लेबाजों को भारत के सीनियर स्पिनरों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी।

अश्विन-जडेजा की जोड़ी का प्रदर्शन

आपको बता दें कि अश्विन और जडेजा ने मिलकर 330 पारियों में 821 विकेट झटके हैं, जिसमें 50 बार वो 5 विकेट ले चुके हैं। मैक्सवेल ने कहा- 

अगर हम इन दोनों (अश्विन और जडेजा) के खिलाफ अच्छा खेलते हैं तो हम अच्छी स्थिति में होंगे। ये दोनों खिलाड़ी मेरे करियर में ज्यादातर समय गेंदबाजी करते रहे हैं। 

बुमराह की जमकर तारीफ की

35 वर्षीय मैक्सवेल ने भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह की भी तारीफ की। मैक्सवेल ने कहा- 

और अब जसप्रीत बुमराह। मैं 2013 में मुंबई में IPL में उनके पहले सत्र में वहां था और नेट्स में लगभग हर दिन उनका सामना करता था। वो तब युवा प्रतिभा थे और अब उन्हें इस तरह शानदार तरीके से आगे बढ़ते हुए देखना अद्भुत है, जो शायद तीनों प्रारूपों (वनडे, T20, टेस्ट) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। 

बता दें कि भारतीय टीम (Indian Team) नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे ( Australia Tour) पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। पर्थ (Perth) में 22 नवंबर को सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच 22 से 26 नवंबर, दूसरा टेस्ट एडिलेड (Adelaide) में 6 से 10 दिसंबर, तीसरा मैच ब्रिस्बेन (Brisbane) में 14 से 18 दिसंबर, चौथा और बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) मैच मेलबर्न (Melbourne) में होगा, जो 26 से 30 दिसंबर तक होगा, जबकि पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी (Sydney) में 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा।  

ये भी पढ़ें- कोहली-जडेजा ने बीच मैदान की बुमराह की नकल, विदेशी कोच की भी छूट गई हंसी; लोट-पोट कर देगा VIDEO

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:18 IST, October 1st 2024