अपडेटेड 27 September 2024 at 16:30 IST
कोहली-जडेजा ने बीच मैदान की बुमराह की नकल, विदेशी कोच की भी छूट गई हंसी; लोट-पोट कर देगा VIDEO
कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कोहली और जडेजा ने टीम मेट बुमराह की बीच मैदान नकल उतारी है, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
- खेल समाचार
- 3 min read

IND v BAN: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त कानपुर में है। यहां भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, लेकिन पहले दिन फैंस का मजा किरकिरा हो गया है। दरअसल बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द हो गया है।
भारत (India) ने टॉस जीतकर बांग्लादेश ( Bangladesh ) को पहले बल्लेबाजी दी है। पहले दिन बारिश से खेल रुकने तक भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने बांग्लादेश के 107 के स्कोर पर 3 विकेट चटकाए हैं। आकाश दीप (Akash Deep) को 2, जबकि रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) ने एक विकेट लिया है। भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) अभी विकेट की तलाश में हैं। बुमराह (Bumrah) ने खेल रुकने तक 9 ओवर डाले, लेकिन उन्होंने विकेट नहीं मिला। मगर फिर भी वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दरअसल बारिश रुकने के बाद जब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर लौटे तो विराट कोहली ( Virat Kohli ) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) के साथ मजे लेते नजर आए। कोहली (Kohli) और जडेजा (Jadeja) ने बीच मैदान बुमराह (Bumrah) के सामने उनकी नकल उतारी, जिसे देखकर वहां खड़े टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) की भी हंसी छूट गई।
कोहली (Kohli) के बुमराह (Bumrah) की नकल उतारने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोहली (Kohli) कैसे बुमराह (Bumrah) के अजीबो-गरीब बॉलिंग एक्शन की नकल कर रहे हैं।
Advertisement
बारिश ने लगातार डाला खलल
मौसम विभाग (IMD) का पूर्वानुमान सच साबित हुआ। दरअसल पहले ही ये कहा गया था कि कानपुर (Kanpur) में भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन बारिश का खलल देखने को मिल सकता है और ऐसा ही हुआ। यहां तक कि बारिश के कारण पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया, जबकि अभी 2 सत्र बाकी थे। बुधवार, 26 सितंबर की रात को हुई बारिश के कारण मैदान गीला था, जिस कारण मैच देरी से शुरू हुआ।
Advertisement
पहला सत्र जैसे ही खत्म हुआ बारिश आ गई। कुछ देर तक बरसात होती रही। दूसरा सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले बारिश रुकी, लेकिन मैदान गीला होने के कारण सत्र शुरू होने में देरी हुई। इसी दौरान कोहली (Kohli) और जडेजा (Jadeja) ने मैदान पर बुमराह (Bumrah) के सामने ही उनके मजे लिए।
कोहली (Kohli) मैदान पर अपने चुलबुले अंदाज के लिए मशहूर हैं, उन्हें अक्सर टीममेट्स के साथ मजे करते हुए देखा गया है और ये पहली बार नहीं है कि वो किसी खिलाड़ी की नकल उतारते नजर आए हैं। इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने ईशान किशन (Ishan Kishan) की नकल उतारी थी।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 27 September 2024 at 16:30 IST