अपडेटेड 4 December 2025 at 19:38 IST
मिचेल स्टार्क का कारनामा कर देगा हैरान, पाकिस्तान के वसीम अकरम को पछाड़ा क्रिकेट में रचा नया इतिहास
Mitchell Starc: पिछले टेस्ट में अब दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड पर कहर बरपा रहे हैं। पर्थ मैच में 10 विकेट लिए थे, तो दूसरे मैच में पाकिस्तान के वसीम अकरम को पछाड़ा क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Mitchell Starc: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस समय इन दोनों धाकड़ टीमों के बीच एशेज सीरीज सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर (गुरुवार) से शुरू हो गया है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड को हराया था। जी हां, पहला टेस्ट मैच दो दिन में ही खत्म हो गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया मिचेल स्टार्क ने 10 विकेट झटके थे।
एशेज सीरीज सीरीज का दूसरा मुकाबला भी शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले ही दिन एक इतिहास रच दिया। उन्होंने पाकिस्तान के वसीम अकरम को पछाड़ा क्रिकेट में नया इतिहास बना दिया।
स्टार्क के नाम 415 विकेट दर्ज
ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। जी हां, स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम से था। मिचेल स्टार्क ने वसीम अकरम 414 विकेट का रिकॉर्ड थोड़कर 415 विकेट अपने नाम कर कर लिया है।
इन बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं
415* मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
414 वसीम अकरम (पाकिस्तान)
355 चमिंडा वास (श्रीलंका)
317 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
311 जहीर खान (भारत)
एशेज सीरीज में पहले दिन में किया यह कारनामा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन मिचेल स्टार्क ने विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। मिचेल स्टार्क से सबसे पहले बेन डकेट (0) के बाद ओली पोप (0 रन) और फिर हैरी ब्रूक (31) को अपना शिकार बनाया। हैरी ब्रूक ल विकेट लेते ही मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 19:38 IST