अपडेटेड 4 December 2025 at 18:32 IST

हाथ में हो 2027 विश्व कप... ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा की हथेली पर रखी पलकें और कहा मांगों अपनी इच्छा, फिर सब पता चल गया, देखें VIDEO

रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का एक वीडियो तेज से वायरल हो रहा है। वीडियो में रोहित शर्मा को अपनी हथेली पर पलकें रखकर इच्छा मांगते हुए देखा जा सकता है, जिसे ऋषभ पंत देते हैं।

Follow : Google News Icon  
rohit sharma wish decoded after rishabh pant eyelash win 2027 world cup
ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा की हथेली पर रखी पलकें और कहा मांगों अपनी इच्छा, फिर सब पता चल गया | Image: X

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया था। पहले मैच में विराट और रोहित की पार्टनरशिप ने भारत की जीत का रास्ता आसान कर दिया था। तीन मैच की सीरीज में भले ही रोहित शर्मा पूर्व कप्तान बन चुके हैं, लेकिन वो अपने खेल और अन्य कई कारणों की वजह से चर्चा में जरूर बने रहते हैं। रांची में खेलते हुए उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया था। हालांकि, रायपुर में उनका बल्ला शांत रहा था।
रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत और रोहित शर्मा का एक वीडियो तेज से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत ने एक पलक को रोहित के हाथ पर रखते हैं और पंत ने रोहित से कहा कि वह उसे उड़ाकर कोई इच्छा मांग लें। रोहित ठीक वैसा ही करते हैं, जैसे ऋषभ पंत ने बोला। रोहित ने 2027 वर्ल्ड कप जीतने की मनोकामना तो नहीं मांगी?

अभिषेक नायर ने बताया रोहित ने क्या मांगा

ऋषभ पंत और रोहित शर्मा वीडियो देखते हुए कमेंटेटर ने बताया कि रोहित से हाथों पर पालक रखकर क्या मांगा। नायर ने कहा 'मैंने एक बार एक शो में कहा था कि उनकी वास्तव में सिर्फ दो इच्छाएं हैं। पहला 2027 का विश्व कप अपने हाथों में लेना चाहता हूं और दूसरा अगले मैच में शतक बनाने की उनकी इच्छा है।" आपको बता दें कि रोहित ने पांच पारियों में 8, 73, 121*, 57 और 14 रन बनाए हैं।

टेस्ट और टी20 से संन्यास

गौरतलब है कि रोहित शर्मा फिलहाल एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। टी20 विश्व कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 और टेस्ट मैच से संन्यास ले लिया था। रोहित सिर्फ वनडे खेल रहे हैं और ऐसे में कई लोगों का मानना है कि वो आगामी 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे। रोहित की तरह विराट कोहली भी सिर्फ वनडे ही खेलते हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली ने 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का फैसला क्यों किया? मोहम्मद कैफ ने उठाए सवाल- उन्हें मजबूर...
 

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 4 December 2025 at 18:32 IST