अपडेटेड 7 November 2024 at 07:01 IST

AUS A vs IND A: नहीं चला गंभीर का दांव, ऑस्ट्रेलिया में फेल हुए राहुल, अब कौन लेगा रोहित की जगह?

AUS A vs IND A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच जारी टेस्ट में केएल राहुल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

Follow : Google News Icon  
australia a vs india a 2nd unofficial Test kl rahul flop
केएल राहुल स्कॉट बोलैंड | Image: PTI/Cricketaustralia

Australia A vs India A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर सीरीज का दूसरा अनौपचारिक टेस्ट खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया था। 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया मैनेजमेंट बतौर ओपनर राहुल को आजमाना चाहती थी। हालांकि, उनका ये दांव फेल हो गया क्योंकि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी मैच की पहली पारी में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ए की शुरुआत बेहद खराब रही और महज 9 रनों पर उन्होंने अपने तीन विकेट गंवा दिए। अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, जबकि केएल राहुल 4 रन बनाकर बोलैंड का शिकार बने।

रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग?

रिपोर्ट की मानें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने निजी कारणों से बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर उस बल्लेबाज की तलाश में हैं जो 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार बने। भारतीय टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल के रूप में दो विकल्प शामिल हैं लेकिन बड़े मुकाबले से पहले दोनों बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में फेल हो गए।

ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए

Advertisement

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए की शुरुआत खराब हुई है। स्कोर पर एक रन भी नहीं लगे थे और उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद केएल राहुल भी 4 रन बनाकर चलते बने। आखिरी अपडेट मिलने तक भारत ए ने 4 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए हैं। बता दें कि पहले अनौपचारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 7 विकेट से हराया था।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह (VC), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर

इसे भी पढ़ें: तो क्या डोनाल्ड ट्रंप की जीत के पीछे धोनी के नंबर-7 का कमाल? वायरल तस्वीर से समझें कनेक्शन

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 07:01 IST