अपडेटेड 23 December 2024 at 17:08 IST
AUS v IND: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच ऑस्ट्रेलिया में हुआ कुछ ऐसा, हैरत में क्रिकेट की दुनिया
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है। मेलबर्न में 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट होने वाला है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया में कुछ विचित्र हुआ है।
- खेल समाचार
- 3 min read

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का रोमांच जारी है। पर्थ से शुरू हुआ ये कारवां मेलबर्न (Melbourne) पहुंच चुका है, जहां दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) खेला जाने वाला है, लेकिन हम आपको कुछ रोमांचक बताने वाले हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) में कुछ ऐसा हुआ है, जिसने क्रिकेट की दुनिया को हैरान कर दिया है। बात कुछ ऐसी है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है और हर जगह इसी के चर्चे हो रहे हैं। चलिए अब और ज्यादा सस्पेंस न रखते हुए आपको इसके बारे में बताते हैं।
बंद स्टेडियम में हुआ BBL मैच
दरअसल हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रही बिग बैश लीग (BBL) की। IPL की तर्ज पर खेले जाने वाले इस T20 लीग टूर्नामेंट में एक मैच बंद स्टेडियम में खेला गया, जिसके वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस समय समर क्रिकेट का रोमांच देखने को मिल रहा है। एकतरफ भारत-ऑस्ट्रेलिया की BGT सीरीज हो रही है तो दूसरी ओर फैंस BBL का लुत्फ उठा रहे हैं।
Advertisement
हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वो आज 23 दिसंबर, सोमवार को मेलबर्न के मार्वल स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। आमतौर पर क्रिकेट मैच खुले स्टेडियम में होते हैं, लेकिन ये मैच बंद स्टेडियम में हुआ। यानि मैदान के ऊपर छत थी। छत से ढके हुए मैदान में ये मैच काफी रोमांचक अंदाज में खेला गया। मैच में मेजबान मेलबर्न रेनेगेड्स की 2 विकेट से जीत हुई।
इसी मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बल्लेबाज पुलशॉट मारता है और गेंद इतनी ऊंची जाती है कि छत पर लगकर नीचे आती है, जिसे अंपायर की ओर से डेड बॉल करार दिया गया। जानकारी के मुताबिक बारिश के मौसम को देखते हुए ये मैच छत वाले मैदान में कराया गया।
Advertisement
भारत में भी ऐसे स्टेडियम बनाने की मांग
आपने शायद ही, खासतौर पर भारत में ऐसा क्रिकेट मैच कभी देखा हो। भारत में बड़े-बड़े और आधुनिक स्टेडियम बन रहे हैं, लेकिन आज तक कभी ऐसे छत वाले स्टेडियम के अंदर कोई मुकाबला नहीं खेला गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है कि भारत को भी ऐसे स्टेडियम बनाने चाहिए, ताकि बारिश के मौसम में मैच कराए जा सकें।
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 23 December 2024 at 17:08 IST