अपडेटेड 18 September 2025 at 16:33 IST
फंस गया सुपर-4 का पेंच, बाहर हो जाएगा श्रीलंका? अफगानिस्तान के हाथ में बांग्लादेश की किस्मत, समझें समीकरण
Asia Cup 2025 Super-4 Scenario: श्रीलंका ने भले ही बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग चीन को हरा दिया है और फिलहाल 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के शिखर पर हैं, लेकिन अभी भी सुपर-4 में उनकी जगह पक्की नहीं हुई है। अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले पर पड़ोसी बांग्लादेश की भी नजर होगी, क्योंकि सुपर-4 की रेस से अभी वो भी बाहर नहीं हैं। आइए समझते हैं सुपर-4 का पूरा समीकरण।
- खेल समाचार
- 3 min read

Asia Cup 2025 Super-4 Scenario: एशिया कप 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। यूएई में चल रहे टूर्नामेंट में अब तक 10 मुकाबले हुए हैं। ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने अगले स्टेज यानी सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन ग्रुप-बी में सस्पेंस बरकरार है। गुरुवार (18 सितंबर) को अफगानिस्तान का मुकाबला श्रीलंका से होगा। आबू धाबी में होने वाले इस मैच से तीन टीमों की किस्मत का फैसला होगा।
श्रीलंका ने भले ही बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग चीन को हरा दिया है और फिलहाल 4 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के शिखर पर हैं, लेकिन अभी भी सुपर-4 में उनकी जगह पक्की नहीं हुई है। अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले पर पड़ोसी बांग्लादेश की भी नजर होगी, क्योंकि सुपर-4 की रेस से अभी वो भी बाहर नहीं हैं। आइए समझते हैं सुपर-4 का पूरा समीकरण।
एशिया कप में सुपर-4 का रोमांच
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के नतीजे से तीन टीमों की किस्मत का फैसला होगा। अगर श्रीलंकाई टीम अफगानिस्तान को मात देने में सफल होती है तो श्रीलंका के साथ बांग्लादेश सुपर-4 में क्वालीफाई कर जाएगी, वहीं राशिद खान की टीम का सफर समाप्त हो जाएगा। अगर इस मैच में अफगानिस्तान को जीत मिलती है तो समीकरण और दिलचस्प हो जाएगा।
श्रीलंका भी हो सकता है बाहर
अगर अफगानिस्तान की टीम आखिरी ग्रुप मैच में दम दिखाती है और श्रीलंका को हराने में कामयाब होती है तो सुपर-4 का रोमांच और बढ़ जाएगा। इस स्थिति में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अंक बराबर (4) हो जाएंगे। इसके बाद सुपर-4 का फैसला नेट रनरेट से होगा। अगर ऐसा होता है तो अफगानिस्तान को जबरदस्त फायदा होगा, क्योंकि उनका नेट रनरेट +2.150 है। वहीं श्रीलंका फिलहाल +1.546 और बांग्लादेश -0.270 पर है। इसका मतलब ये है कि अगर इस मुकाबले में अफगानिस्तान को बड़ी जीत मिलती है तो बांग्लादेश के फैंस खुश होंगे, क्योंकि इससे श्रीलंका का नेट रनरेट खराब होगा और वो एशिया कप से बाहर भी हो सकते हैं।
Advertisement
बांग्लादेश भी रेस में बरकरार
आसान शब्दों में कहें तो सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को बस जीत की दरकार है। श्रीलंका जीतती है तो अफगानिस्तान की टीम बाहर हो जाएगी । वहीं, बांग्लादेश की किस्मत का फैसला मैच के नतीजे पर निर्भर करेगा। बांग्लादेशी फैंस दुआ करेंगे कि अफगानिस्तान की टीम हार जाए या फिर जीते तो बड़े अंतर से ताकि श्रीलंका का नेट रनरेट बांग्लादेश से नीचे या जाए।
इसे भी पढ़ें: ट्रॉफी नहीं उठाऊंगा अगर... Asia Cup में नया बवाल, सूर्यकुमार यादव ने दे दी वार्निंग! जानें पूरा मामला
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 18 September 2025 at 16:33 IST