अपडेटेड 17 September 2025 at 23:28 IST
ट्रॉफी नहीं उठाऊंगा अगर... Asia Cup में नया बवाल, सूर्यकुमार यादव ने दे दी वार्निंग! जानें पूरा मामला
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, अब एक नए विवाद की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के फाइनल को लेकर ACC के सामने बड़ी शर्त रख दी है।
- खेल समाचार
- 3 min read

एशिया कप 2025 में क्रिकेट से ज्यादा बातें विवाद को लेकर हो रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, अब एक नए विवाद की एंट्री हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के फाइनल को लेकर ACC के सामने बड़ी शर्त रख दी है।
14 सितंबर को दुबई में खेला गया भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला चर्चा का विषय बना हुआ है। टीम इंडिया ने पाक को जबरदस्त पटखनी तो दी ही साथ में मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाकर दुनिया के सामने उन्हें बेइज्जत भी किया। हालांकि, सूर्या इतने में मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल को एक मैसेज दिया है।
सूर्या ने ACC को दी वार्निंग!
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 'हैंडशेक विवाद' के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यदि टीम इंडिया एशिया कप जीतने में सफल होती है तो सूर्या एंड कंपनी ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने स्टेज पर नहीं जाएंगे। साफ-साफ शब्दों में कहें तो सूर्यकुमार यादव ने ACC को कह दिया है कि उनकी टीम पाकिस्तान के मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेगी।
बता दें कि दुबई में पाकिस्तान को रौंदने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। हम आज की जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले, हम उन्हें मुस्कुराने का और भी कारण देंगे।
Advertisement
एशिया कप 2025 में भारत का दबदबा
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है। सूर्या की सेना ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में शानदार जीत हासिल की है। ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में भारत ने ओमान को 9 विकेट से हराया, वहीं 14 सितंबर को पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी दी। टीम इंडिया सुपर-4 से पहले आखिरी ग्रुप मैच में शुक्रवार (19 सितंबर) को ओमान से भिड़ेगी।
एशिया कप 2025 में भारत का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 September 2025 at 23:28 IST