अपडेटेड 17 September 2025 at 22:26 IST

World Cup से पहले भारत की बेटियों ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 52 साल बाद महिला क्रिकेट में हुआ ये करिश्मा!

India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को ऐसा झटका दिया है, जिससे उभरना डिफेंडिंग चैंपियन के लिए आसान नहीं होगा। बुधवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराकर इतिहास रच दिया।

Follow : Google News Icon  
Indian Women Cricket Team creates history Biggest Odi Win against Australia women smriti mandhana shines
भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, वर्ल्ड कप से पहले ऐतिहासिक जीत | Image: bcci women/x

India Women vs Australia Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को ऐसा झटका दिया है, जिससे उभरना डिफेंडिंग चैंपियन के लिए आसान नहीं होगा। बुधवार को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। हरमनप्रीत कौर की टीम ने वो कारनामा किया, जो महिला क्रिकेट इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ था।

वनडे क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने कभी भी 100 रन से ज्यादा के अंतर से हार नहीं देखी थी। इससे पहले 1973 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 92 रन से हराया था। इसका मतलब ये है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर वर्ल्ड कप से पहले बड़ा धमाका किया है।

भारत ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड

30 सितंबर से शुरू होने वाले 50-ओवर वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जिस तरह से हराया है, उससे बाकी टीमों का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। ऐसा कहा जाता है कि महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत हिलाना आसान नहीं है, लेकिन हरमनप्रीत कौर की ब्रिगेड ने बता दिया कि उनकी टीम में कंगारुओं को रौंदने का दम है।

वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की सबसे बड़ी हार

102 रन बनाम भारत, मुल्लांपुर, 2025
92 रन बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 1973
88 रन बनाम भारत, चेन्नई (एमएसवी), 2004
84 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, नॉर्थ सिडनी, 2024
82 रन बनाम न्यूजीलैंड लिंकन, 2008

Advertisement

रुक गया ऑस्ट्रेलिया का विजयरथ

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ भारत की ये जीत कई मायनों में खास है। लगातार 13 वनडे मैच जीतने के बाद कंगारुओं ने हार का स्वाद चखा है। यही नहीं, दरअसल एशेज 2023 में 2-1 से मिली हार और आज के मैच के बीच, उन्होंने 22 में से 21 वनडे जीते थे, और एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच (नॉर्थ सिडनी, 2024) में मिली थी।

भारत की जीत में चमकीं स्मृति और क्रांति

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इस ऐतिहासिक जीत में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ का अहम योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 292 रनों का स्कोर खड़ा किया। धाकड़ ओपनर स्मृति मंधाना ने ODI करियर का 12वां शतक जड़कर महफिल लूट ली। उन्होंने 91 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी में तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने दम दिखाया और 9.5 ओवरों में महज 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Advertisement
Image

1-1 की बराबरी पर सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ा है। इससे पहले रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। सीरीज का आखिरी और निर्यानक मुकाबला शनिवार, 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 18 चौके-छक्के, 77 गेंद पर शतक... स्मृति मंधाना ने बनाया महारिकॉर्ड, कंगारुओं के खिलाफ मचाया कोहराम

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 22:26 IST