अपडेटेड 9 September 2025 at 12:27 IST
Asia Cup 2025: एशिया कप का पहला मैच AFG vs HKG आज, यहां देखें फ्री में LIVE मुकाबला
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 यानी आज से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होना है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर 2025 यानी आज से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अबू धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होना है। अफगानिस्तान की टीम की कप्तानी राशिद खान के पास है, जबकि हांगकांग की टीम की कमान यासिम मुर्तजा के पास है।
इसके बाद अगले दिन यानी 10 सितंबर को भारत का मुकाबला यूएई से होगा। लेकिन सवाल ये है कि आप इन सभी मैचों को अपने मोबाइल और टीवी पर लाइव कैसे देख पाएंगे। तो चलिए आपको इसका आसान तरीका बताते हैं और वो भी फ्री में। इससे पहले आपको ये बता दें कि एशिया कप 2025 का ओपनिंग मैच आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। आधे घंटे पहले टॉस का सिक्का उछलेगा।
यहां देखें LIVE मैच
मैच देखने के लिए आपको सेनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा। चैनल कम से कम तीन चार चैनलों पर मैच लाइव दिखाएगा। यहां अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री होगी, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। वहीं अगर आप अपने मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो फिर आपको सोनी लिव एप पर जाना होगा।
अपने मोबाइल में सोनी लिव का एप डाउनलोड कर लीजिएगा, साथ अगर पहले से है तो चेक कीजिएगा कि वो अपडेट हो। वहीं अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो फिर आप टीवी पर भी सोनी लिव एप के जरिए लाइव मैच देख पाएंगे। टाइम के बारे में हमने आपको पहले ही बता दिया है कि ये शाम आठ बजे से शुरू होंगे।
Advertisement
एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीमें
अफगानिस्तान: राशिद खान (कप्तान), दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्लाह अटल, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद नबी, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), ए एम गजनफर, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक।
Advertisement
हॉन्ग कॉन्ग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, मार्टिन कोएत्जी, कल्हान चालू, अनस खान, किंचित शाह, निजाकत खान, एजाज खान, अंशुमान राठ (विकेटकीपर), जीशान अली (विकेटकीपर), शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), नसरुल्ला राणा, आतिफ इकबाल, अदिल महमूद, मोहम्मद वहीद, अली हसन, आयुष शुक्ला, हारून अरशद, मोहम्मद गजनफर, एहसान खान।
इसे भी पढ़ें- UP: सात महीने के प्यार में बेवफा हो गई बेबी, प्रेमी संग मिल 5 बच्चों की मां ने पति की कर दी हत्या, खंडहर में मिली लाश
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 September 2025 at 12:27 IST