अपडेटेड 13 July 2024 at 16:34 IST
VIDEO: अनंत-राधिका की शादी में जमकर थिरके धोनी, वाइफ साक्षी और ईशान किशन के साथ लगाए ठुमके
धोनी ने अनंत-राधिका की शादी में अपने परिवार यानी वाइफ और बेटी के साथ शिरकत की। शादी में बारात के समय धोनी ने अपने डांस मूव से सभी को दीवाना बना दिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

MS Dhoni Dance VIDEO: बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई, 2024 को संपन्न हो गई। शादी के मौके पर देश-विदेश से कई नामी हस्तियों ने शिरकत की थी। अनंत और राधिका की वेडिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी जिन्हें हम 'कैप्टन कूल' के नाम से भी जानते हैं वे अपने परिवार के साथ फंक्शन में पहुंचे।
धोनी ने अनंत-राधिका की शादी में अपने परिवार यानी वाइफ और बेटी के साथ शिरकत की। शादी में बारात के समय धोनी ने अपने डांस मूव से सभी को दीवाना बना दिया। सोशल मीडिया पर धोनी का साक्षी और ईशान किशन के साथ डांस करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
धोनी ने लगाए ठुमके
इनंत-राधिका की शादी में क्रिकेट जगत से सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन आदि उपस्थित थे। आमतौर पर फिल्ड पर अपने खेल से लोगों का ध्यान खींचने वाले क्रिकेटर्स ने शादी में अपने डांस से फैंस और वहां मौजूद गेस्ट का ध्यान खींचा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है।
क्रिकेट के मैदान पर अपने लंबे लंबे छ्क्कों से फैंस को रोमांचित करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अनंत अंबानी की शादी में खास मेहमान के रुप में पहुंचे थे। बारात के समय धोनी ने सबको चौंकाया। क्रिकेट में गेंदबाजों को नचाने वाले धोनी अनंत की शादी में जमकर नाचे। उन्हें डांस करता देख उनके बगल में मौजूद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी खुद को नहीं रोक सके और वे भी डांस करते नजर आए। धोनी और किशन की डांस वीडियो खूब वायरल हो रही है। डांस वीडियो में धोनी के साथ उनकी वाइफ साक्षी भी मौजूद थी।
Advertisement
अनंत-राधिका की हुई शादी
आपको बता दें कि अनंत और राधिका की दिसंबर 2023 में सगाई हुई थी। जिसके बाद इस साल मार्च में इस कपल का प्री वेडिंग फंक्शन था। मार्च में पहले प्री-वेडिंग सेरिमनी हुई, जिसे गुजरात के जामनगर में रखा गया था। उसके बाद दूसरी प्री-वेडिंग सेरिमनी फ्रांस में क्रूज पार्टी में हुई। इसके बाद 12 जुलाई 2024 को अनंत और राधिका हमेशा-हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए।
ये भी पढ़ें- अनंत-राधिका की शादी में क्रिकेटर्स ने की स्वैग से एंट्री, धोनी-हार्दिक, ईशान के लुक्स ने मचाया बवाल | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 13 July 2024 at 16:34 IST