
अपडेटेड 12 July 2024 at 21:14 IST
अनंत-राधिका की शादी में क्रिकेटर्स ने की स्वैग से एंट्री, धोनी-हार्दिक, ईशान के लुक्स ने मचाया बवाल
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की चर्चाएं महीनों से चल रही हैं। आखिरकार वो दिन आ ही गया जब ये कपल आज सात जन्मों के लिए शादी के बंधन में बंध जाएगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

अनंत-राधिका की शादी में देश-विदेश से मेहमान आ रहे हैं। ऐसे में भला हमारे भारतीय क्रिकेटर्स कैसे पीछे रह सकते हैं। अनंत-राधिका की शादी में इंडियन क्रिकेटर्स ने पूरे स्वैग से एंट्री की। Image: radhikamerchant_/instagram

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पांड्या ब्रदर्स ने खूब कहर ढाया। हार्दिक पांड्या के साथ क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा भी आईं। Image: Varinder Chawala
Advertisement

पांड्या ब्रदर्स के साथ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन भी नजर आए। इशान किशन भी शादी से पहले की रस्मों में पांड्या के साथ पहुंचे थे। Image: Varinder Chawala

मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अपनी वाइफ साक्षी और बेटी जिह्वा के साथ पहुंचे। Image: Varinder Chawala
Advertisement

धोनी गोल्डन कलर के पठानी सूट, उनकी वाइफ साक्षी ने हरे रंग का लहंगा पहना हुआ है। वहीं उनकी बेटी जीवा भी पीले रंग की ड्रेस में बहुत क्यूट दिख रही है। Image: Varinder Chawala

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अपनी वाइफ अथिया शेट्टी के साथ पहुंचे। इस दौरान ये कपल काफी क्यूट लग रहा था। Image: instagram/ Viral Bhayani

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में टीम इंडिया के स्टार स्पिन युजवेंद्र चहल अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ पहुंचे। इस दौरान चहल ने सफेद रंग की शेरवानी और धनश्री ने पीच कलर का लहंगा पहना। Image: Varinder Chawala
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 12 July 2024 at 21:14 IST