अपडेटेड 27 September 2025 at 23:04 IST
कोच क्या कर रहा है... एशिया कप में जीत के रथ पर सवार टीम इंडिया, फिर क्यों फूटा अमित मिश्रा का गुस्सा? मामला 'गंभीर' है
एशिया कप 2024 के सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चार कैच छूटे, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पांच कैच टपकाए। फाइनल से पहले अमित मिश्रा ने इसको लेकर चिंता जताई और फील्डिंग कोच टी दिलीप को आड़े हाथों लिया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट में अभी तक अपराजित रही है। रविवार, 28 जुलाई को फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। टीम इंडिया भले ही जीत के रथ पर सवार है, लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने फाइनल से पहले बड़ी बात बोल दी है।
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले अमित मिश्रा ने एशिया कप 2025 में खराब फील्डिंग के लिए भारतीय टीम की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कोच को भी खरी-खोटी सुना दी। दुबई में चल रहे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने बल्ले और गेंद से तो जलवा दिखाया है, लेकिन फील्डिंग में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है।
कोच पर क्यों भड़के अमित मिश्रा?
एशिया कप 2024 के सुपर-4 स्टेज में टीम इंडिया की फील्डिंग बेहद खराब रही। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चार कैच छूटे, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पांच कैच टपकाए। फाइनल से पहले अमित मिश्रा ने इसको लेकर चिंता जताई और फील्डिंग कोच टी दिलीप को आड़े हाथों लिया।
पूर्व दिग्गज स्पिनर ने एएनआई से बातचीत में कहा, ''आपको अभ्यास करना चाहिए। फील्डिंग कोच क्या कर रहे हैं? उन्हें दूधिया रोशनी में कैच लेने का अभ्यास कराना चाहिए। आप पेशेवर क्रिकेटर हैं। आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और इसके साथ तालमेल बिठाना होगा। मैं मानता हूं कि मैच में एक-दो कैच छूट सकते हैं, लेकिन ऐसा लगातार होता रहा है। मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को फील्डिंग पर ध्यान देने की जरूरत है।''
Advertisement
फाइनल से पहले दी चेतावनी
एशिया कप के 41 सालों के इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना होगा। रविवार, 28 सितंबर को होने वाले ब्लॉकबस्टर मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने टीम इंडिया को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कैच छोड़ना टीम के लिए महंगा साबित हो सकता है, क्योंकि वे पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते।
इसे भी पढ़ें: पिता के कारण बेटे को मिली सजा? अभिमन्यु ईश्वरन को क्यों किया गया नजरअंदाज? दिग्गज ने खोल दिया बड़ा राज
Advertisement
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 23:04 IST