अपडेटेड 7 November 2024 at 13:44 IST

LIVE मैच में बवाल! वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने अपने कप्तान से की लड़ाई और छोड़ा मैदान, VIDEO वायरल

Alzarri Joseph-Shai Hope Fight: इंग्लैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज अलजारी जोसेफ अपने कप्तान शाई होप से लड़कर मैदान से बाहर चले गए।

Follow : Google News Icon  
Alzarri Joseph fight with West Indies captain Shai Hope leaves field in angry
कप्तान से लड़ाई कर मैदान छोड़कर चले गए जोसेफ | Image: x

Alzarri Joseph Fight with Shai Hope: आपने क्रिकेट के मैदान पर दो विरोधियों के बीच जुबानी जंग के किस्से तो बहुत सुने होंगे। लेकिन कभी ये सुना था कि अंतरराष्ट्रीय मैच में एक गेंदबाज अपने ही कप्तान से इतना नाराज हो गया कि उसने गुस्से में मैदान छोड़ दिया। जी हां, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में यही देखने को मिला। बारबाडोस में हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाज अलजारी जोसेफ और कप्तान शाई होप के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। मामला इतना बिगड़ गया कि जोसेफ ने गुस्से में आकर मैदान छोड़ दिया और वेस्टइंडीज को मजबूरन 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करनी पड़ी।

ये मजेदार घटना इंग्लैंड की बैटिंग पारी के चौथे ओवर में हुई। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने फील्डिंग में कुछ बदलाव करने का फैसला किया। हालांकि, गेंदबाज अलजारी जोसेफ नहीं चाहते थे कि ऐसा कुछ हो। कप्तान ने उनकी बात नहीं मानी और फील्ड सेट की। जोसेफ चाहते थे कि स्लिप का फील्डर पॉइंट की दिशा में हो। इसके बाद तेज गेंदबाज काफी गुस्से में दिखे।

गुस्से में लिया विकेट और फिर छोड़ा मैदान

अलजारी जोसेफ के गुस्से का शिकार पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज फिलिप साल्ट बने। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसी ओवर की तीसरी गेंद पर उन्हें आउट कर दिया। जोसेफ ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बाउंसर फेंकी जिसपर साल्ट चकमा खा गए और विकेट कीपर शाई होप ने आसान कैच लिया। विकेट मिलने के बाद आमतौर पर गेंदबाज सबसे हाथ मिलाता है, लेकिन अलजारी जोसेफ इतने गुस्से में थे कि उन्होंने पहले अपने कप्तान शाई होप को खरी खोटी सुनाई और फिर मैदान छोड़कर चले गले। उनके इस कदम से स्टेडियम में मौजूद फैंस हैरान हो गए। मैदान पर मौजूद वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को समझ नहीं आया कि हो क्या रहा है। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि वेस्टइंडीज को 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Advertisement

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया

लाइव मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और अलजारी जोसेफ की लड़ाई से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। हालांकि, इस घटना से मेजबान टीम को नुकसान नहीं हुआ क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड को इस मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 263 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। ओपनर ब्रैंडन किंग और कीसी कार्टी ने शानदार शतक जड़ा। किंग ने 117 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली, वहीं कार्टी 114 गेंदों पर 128 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सैनिक की तरह अकेले लड़े ध्रुव जुरेल, ऑस्ट्रेलिया में बचाई टीम इंडिया की लाज, होने लगी कोहली से तुलना

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 13:44 IST