अपडेटेड 7 November 2024 at 12:42 IST

सैनिक की तरह अकेले लड़े ध्रुव जुरेल, ऑस्ट्रेलिया में बचाई टीम इंडिया की लाज, होने लगी कोहली से तुलना

India A vs Australia A: ध्रुव जुरेल के पिता कारगिल युद्ध में हीरो रहे थे। आज उनके बेटे ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में मैदान पर 'सैनिक' जैसे लड़ाई लड़ी।

Follow : Google News Icon  
dhruv jurel shines in india a vs australia a match comapare with virat kohli
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बैटिंग करते हुए ध्रुव जुरेल | Image: X

India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ मेलबर्न में चल रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में भारत ए की टीम 161 रनों पर ढेर हो गई। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये कम स्कोर है तो बता दें कि एक समय तो ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 50 का आंकड़ा भी नहीं क्रॉस कर सकेगी। ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ए ने स्कोरबोर्ड पर बिना रन बनाए दो विकेट गंवा दिए। विकेट गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा और महज 11 रन पर भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

टीम इंडिया संकट में थी और क्रीज पर उतरे ध्रुव जुरेल। युवा विकेट कीपर ने पहले देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी की और फिर अकेले कंगारू गेंदबाजों से लड़ते रहे।

सैनिक की तरह अकेले लड़े ध्रुव जुरेल

बता दें कि ध्रुव जुरेल के पिता कारगिल युद्ध में भारत के हीरो रहे थे। आज उनके बेटे ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैच में मैदान पर 'सैनिक' जैसे लड़ाई लड़ी और अकेले दम पर टीम इंडिया की लाज बचाई। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पूरी टीम 161 रनों पर ऑल आउट हो गई जिसमें से 80 रन ध्रुव जुरेल ने बनाए। यही नहीं भारत ए ने पहली पारी में 343 गेंदों का सामना किया और इसमें से ध्रुव जुरेल ने अकेले 186 गेंदें खेली। एक तरफ से विकेट गिर रही थी लेकिन जुरेल ने हार नहीं मानी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया। 186 गेंदों में 80 रनों की जुझारू पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

विराट कोहली से हुई तुलना

Advertisement

मुश्किल हालात में शानदार पारी खेलने वाले ध्रुव जुरेल की जमकर तारीफ हो रही है। टीम के टोटल का आधा रन बनाने वाले जुरेल की तुलना ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की। एक कमेंटेटर ने कहा कि ध्रुव जुरेल की मानसिकता और हाव-भाव बहुत हद तक विराट कोहली की तरह है।

ध्रुव जुरेल का टेस्ट करियर

Advertisement

बता दें कि ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अब तक 3 मैचों में 63.3 की औसत से खेलते हुए 190 रन बनाए हैं जिसमें एक मैच विनिंग अर्धशतक शामिल है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट में 90 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन उसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। जुरेल जिस अंदाज में खेल रहे हैं उसको देखते हुए लगता है कि उन्हें दोबारा प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है। 

इसे भी पढ़ें: सरफराज का कटेगा पत्ता! गंभीर ने जिसे भेजा ऑस्ट्रेलिया उसने मचाया तहलका, प्लेइंग XI में मिलेगी जगह?

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 7 November 2024 at 12:42 IST