अपडेटेड 2 January 2025 at 12:25 IST

सिडनी टेस्ट से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया इंडियन फैंस को बड़ा झटका! स्टार तेज गेंदबाज आखिरी मैच से बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में होने वाला है जिससे पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।

Follow : Google News Icon  
IND vs AUS Sydney Test Match
IND vs AUS Sydney Test Match | Image: AP

IND vs AUS, Gautam Gambhir Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया एक जीत, एक ड्रॉ और दो टेस्ट मैच गंवा चुकी है। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस को एक बड़ा झटका लगा है।

सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने 02 जनवरी, 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि टीम का ये स्टार तेज गेंदबाज पीठ में अकड़न के कारण आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाएगा। कौन है ये तेज गेंदबाज आइे जानते हैं-

गौतम गंभीर ने दी बैड न्यूज

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप की पीठ में अकड़न आ गई है। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बताया कि 28 वर्षीय तेज गेंदबाज सिडनी टेस्ट से बाहर रहेंगे। आकाश दीप ब्रिस्बेन और मेलबर्न में हुए दो टेस्ट मैचों का हिस्सा थे। उन्होंने केवल दो विकेट लिए थे। लेकिन उनके कम विकेट लेने का कारण भारत की खराब फील्डिंग थी। उनकी गेंदों पर कई कैच छूटे थे।

टीम इंडिया के लिए आकाश दीप की चोट बड़ा झटका

सिडनी टेस्ट से पहले आकाश दीप की चोट टीम के लिए एक बड़ा झटका है। 28 वर्षीय तेज गेंदबाज ने दोनों टेस्ट मैचों में कुल 87.5 ओवर फेंके हैं। ज्यादा गेंदबाजी करने की वजह से ही शायद उन्हें चोट लगी है। यह अभी साफ नहीं है कि उनकी जगह अंतिम एकादश में कौन खेलेगा। भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने के लिए सीरीज को ड्रॉ पर खत्म करने की पूरी कोशिश करेगा। भारत अगर सिडनी टेस्ट जीत जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी।

Advertisement

गाबा टेस्ट में फॉलोऑन से आकाश दीप ने बचाया था

गाबा टेस्ट में आकाश दीप ने बल्लेबाजी के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। इस मैच में आकाश दीप ने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर टीम इंडिया को फॉलोऑन से बचाया था। गाबा टेस्ट में आकाश दीप ने 31 रन की पारी खेली थी। अब बड़ा सवाल ये है कि आकाश दीप के बाहर हो जाने के बाद सिडनी टेस्ट में उनकी जगह कौन लेगा? हालांकि टीम इंडिया के पास प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा के रूप में दो बेहतरीन तेज गेंदबाज मौजूद हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सिडनी टेस्ट में कौन सा खिलाड़ी खेलते हुआ दिखाई देगा?

ये भी पढ़ें- तो क्या मजबूरी में गौतम गंभीर को बनाया गया टीम इंडिया का हेड कोच? BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 10:24 IST